Sunday, 21 December 2025

विधायक फंड कमीशन मामला: रेवंतराम डांगा के जवाब से पार्टी संतुष्ट नहीं, अनुशासन समिति को सौंपी जांच


विधायक फंड कमीशन मामला: रेवंतराम डांगा के जवाब से पार्टी संतुष्ट नहीं, अनुशासन समिति को सौंपी जांच

ख़बर सुनिए:

0:00
0:00
Audio thumbnail

जयपुर। विधायक फंड में कमीशन मांगने के आरोपों से जुड़े मामले में बीजेपी विधायक रेवंतराम डांगा की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। पार्टी नेतृत्व उनके जवाब से संतुष्ट नहीं है। बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने शुक्रवार को जयपुर स्थित भाजपा कार्यालय में मीडिया से बातचीत करते हुए इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि डांगा से प्राप्त जवाब पार्टी के लिए संतोषजनक नहीं पाया गया, जिसके चलते यह मामला अब पार्टी की अनुशासन समिति को सौंप दिया गया है।

मदन राठौड़ ने कहा कि भाजपा की एक स्पष्ट आंतरिक प्रक्रिया है। जब इस तरह के गंभीर आरोप सामने आते हैं तो पहले संबंधित विधायक को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाता है। जवाब मिलने के बाद पार्टी स्तर पर उसकी समीक्षा की जाती है। यदि जवाब संतोषजनक नहीं होता है तो मामला अनुशासन समिति को भेजा जाता है, जो तथ्यों और साक्ष्यों के आधार पर विस्तृत जांच कर अपनी रिपोर्ट सौंपती है। उसी रिपोर्ट के आधार पर आगे का निर्णय लिया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि स्टिंग ऑपरेशन में बीजेपी विधायक रेवंतराम डांगा, कांग्रेस विधायक अनीता जाटव और निर्दलीय विधायक ऋतु बनावत पर विधायक निधि (MLA-LAD) के तहत विकास कार्यों की सिफारिश के बदले कमीशन मांगने के आरोप सामने आए थे। स्टिंग सामने आने के बाद भाजपा ने रेवंतराम डांगा को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। अब मामला अनुशासन समिति के पास पहुंचने के बाद पार्टी के भीतर इस पर कड़ी कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।

    Previous
    Next

    Related Posts