Sunday, 21 December 2025

स्वर्ण जयंती वर्ष में आर. ए. पोदार इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट का भव्य आयोजन: ‘बंधन–2025’ एलुमनाई मीट में 300 से अधिक पूर्व छात्र हुए शामिल, उत्कृष्ट योगदान के लिए एलुमनाई सम्मानित


स्वर्ण जयंती वर्ष में आर. ए. पोदार इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट का भव्य आयोजन: ‘बंधन–2025’ एलुमनाई मीट में 300 से अधिक पूर्व छात्र हुए शामिल, उत्कृष्ट योगदान के लिए एलुमनाई सम्मानित

आर. ए. पोदार इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (रैपिम), राजस्थान विश्वविद्यालय ने अपने स्वर्ण जयंती वर्ष के अंतर्गत ‘बंधन–2025’ एलुमनाई मीट का सफल और भव्य आयोजन किया। इस अवसर पर देश-विदेश से आए 300 से अधिक एलुमनाई और विद्यार्थियों ने सहभागिता कर कार्यक्रम को यादगार बनाया।

कार्यक्रम की शुरुआत रेड कार्पेट स्वागत से हुई, इसके बाद परिसर भ्रमण, संवाद सत्र, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ और संस्थान की 50 वर्षों की गौरवशाली यात्रा की झलक दिखाई गई। रैपिम के डीन एवं निदेशक प्रो. अनुराग शर्मा ने एलुमनाई का स्वागत करते हुए कहा कि संस्थान के पूर्व छात्र प्रशासन, कूटनीति, बैंकिंग, कॉर्पोरेट, विधि और उद्यमिता जैसे क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान दे रहे हैं।

इस अवसर पर नई वेबसाइट और एलुमनाई पोर्टल का लोकार्पण किया गया। सम्मान समारोह में स्वर्ण जयंती और रजत जयंती बैच सहित कई विशिष्ट एलुमनाई को सम्मानित किया गया। लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड श्री राजदीप रस्तोगी और श्रीमती स्मिता भगत को प्रदान किया गया। कार्यक्रम ने रैपिम और एलुमनाई के बीच मजबूत संबंधों को और सुदृढ़ किया।

    Previous
    Next

    Related Posts