जयपुर में पुलिस महकमे की साख को झटका देने वाला मामला सामने आया है, जहां डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम (डीएसटी) साउथ के पांच पुलिसकर्मियों के खिलाफ एक सटोरिए से जबरन 25 लाख रुपए लेने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने सटोरिए की रिपोर्ट के आधार पर एएसआई और कॉन्स्टेबल रैंक के अधिकारियों पर केस दर्ज किया है।
एडिशनल पुलिस कमिश्नर कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि परिवादी संदीप बच्यानी, जो खुद एक सटोरिया है, ने शिकायत दी कि डीएसटी साउथ टीम के एएसआई नानूराम, हेड कॉन्स्टेबल हरिओम, कॉन्स्टेबल ओमप्रकाश, बुधराम और राजेश चौधरी ने कार्रवाई की आड़ में उससे जबरन ₹25 लाख वसूल लिए।
शिकायत को गंभीरता से लेते हुए विभाग ने तत्काल कार्रवाई की है। कॉन्स्टेबल ओमप्रकाश, बुधराम और राजेश चौधरी को निलंबित कर दिया गया है, जबकि एएसआई नानूराम और हेड कॉन्स्टेबल हरिओम को लाइन हाजिर किया गया है।
प्रारंभिक जांच में सटोरिए से जबरन वसूली की बात सामने आई है। पुलिस कमिश्नरेट स्तर पर इस पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच जारी है। अधिकारियों का कहना है कि यदि आरोप सिद्ध होते हैं तो आगे कड़ी विभागीय और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
यह घटना न केवल पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करती है, बल्कि सिस्टम में पारदर्शिता और जवाबदेही की आवश्यकता को भी रेखांकित करती है।