Tuesday, 15 April 2025

अजमेर उत्तर को 15 करोड़ के नालों की सौगात, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने किया शुभारंभ—जलभराव से मिलेगी स्थायी राहत


अजमेर उत्तर को 15 करोड़ के नालों की सौगात, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने किया शुभारंभ—जलभराव से मिलेगी स्थायी राहत

अजमेर को विकसित और व्यवस्थित शहर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने दो दिनों में अजमेर उत्तर क्षेत्र को 15 करोड़ रुपये के नालों के निर्माण की सौगात दी। उन्होंने शनिवार को वार्ड 71 और 64 में विभिन्न नाला निर्माण परियोजनाओं का शुभारंभ किया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि बारिश से पहले नालों की सफाई, मरम्मत और निर्माण कार्य हर हाल में पूर्ण किए जाएं।

देवनानी ने बताया कि अजमेर उत्तर में कुल 40 करोड़ रुपये की लागत से ड्रेनेज व्यवस्था को मजबूत किया जा रहा है। इनमें से 24.10 करोड़ रुपये की लागत से 7 बड़े नालों का निर्माण बजट घोषणा के तहत किया जा रहा है।

वार्ड 71 और 64 में प्रमुख कार्य:

  • वार्ड 71:

    • ₹5.05 करोड़: राजस्थान पत्रिका कार्यालय से आनासागर झील तक

    • ₹1.04 करोड़: गुलमोहर कॉलोनी से आनासागर पंप स्टेशन एवं मांगीलाल साहू कुआं तक

  • वार्ड 64:

    • ₹5.27 करोड़: अटल उद्यान (पुलिस लाइन) से अजमेर हॉस्पिटल तक

इन नालों के निर्माण से जलभराव और गंदगी की समस्या का स्थायी समाधान होगा, जिससे नागरिकों को बड़ी राहत मिलेगी।

जनता की समस्याओं का स्थायी समाधान हमारी प्राथमिकता — देवनानी

देवनानी ने कहा कि अजमेर उत्तर एक नई विकास यात्रा पर अग्रसर है। यहां बरसात के समय घरों और सड़कों पर पानी भरने से नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था। इन परियोजनाओं के पूरा होने से जल निकासी की समस्या जड़ से समाप्त होगी और भविष्य की बढ़ती जनसंख्या को भी ध्यान में रखकर दीर्घकालिक समाधान सुनिश्चित किया गया है।

निर्माण कार्यों की निगरानी और गुणवत्ता सुनिश्चित

उन्होंने बताया कि इन परियोजनाओं की योजना नगर निगम अजमेर और अजमेर विकास प्राधिकरण के तकनीकी विशेषज्ञों की कमेटी के सहयोग से तैयार की गई है और सभी कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग की जाएगी, जिससे समयबद्ध और गुणवत्ता पूर्ण निर्माण सुनिश्चित हो सके।

स्मार्ट सिटी की ओर अग्रसर अजमेर उत्तर

देवनानी ने यह भी बताया कि नालों के साथ-साथ क्षेत्र में सड़क, पेयजल, स्ट्रीट लाइटिंग और स्वच्छता जैसे विकास कार्य भी चल रहे हैं और जल्द ही नई योजनाओं का शुभारंभ किया जाएगा, जिससे अजमेर उत्तर को स्मार्ट सिटी के अनुरूप विकसित किया जा सके।

Previous
Next

Related Posts