जयपुर।सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर में रविवार को खेले गए आईपीएल 2025 के मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी।
राजस्थान ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए। टीम के लिए यशस्वी जायसवाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 75 रन की पारी खेली।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बेंगलुरु की टीम ग्रीन जर्सी में एकदम अलग नज़र आई। ओपनर्स फिल सॉल्ट (65 रन) और विराट कोहली (नाबाद 62 रन) ने तेज़ शुरुआत दी और केवल 17.3 ओवर में 175 रन बनाकर मैच को एकतरफा बना दिया। कोहली की पारी में उनका अनुभव और क्लास दोनों दिखे, जबकि सॉल्ट ने आक्रामक अंदाज़ में रन बटोरे।
फैंस के बीच विराट कोहली को लेकर विशेष क्रेज देखने को मिला। एक फैन कोहली के गेटअप में गन्ने का जूस बेचते नजर आया, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं।