Saturday, 19 April 2025

राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस पर जयपुर में राज्य स्तरीय कार्यक्रम, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने वर्दी और मैस भत्तों में बढ़ोतरी की घोषणा


राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस पर जयपुर में राज्य स्तरीय कार्यक्रम, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने वर्दी और मैस भत्तों में बढ़ोतरी की घोषणा

जयपुर। राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आज पूरे राज्य में पुलिस लाइन और इकाइयों में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। राज्य स्तरीय मुख्य समारोह जयपुर स्थित राजस्थान पुलिस अकादमी (RPA) में आयोजित हुआ, जहां मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सेरेमोनियल परेड की सलामी ली, शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की, और पुलिसकर्मियों के सम्मान में कई घोषणाएं कीं।

मुख्यमंत्री द्वारा की गई प्रमुख घोषणाएं

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कांस्टेबल से सब-इंस्पेक्टर स्तर के पुलिसकर्मियों के वर्दी भत्ते को ₹7,000 से बढ़ाकर ₹8,000 करने की घोषणा की।

मैस भत्ता ₹2,400 से बढ़ाकर ₹2,700 किया जाएगा।
जेलकर्मी, होमगार्ड, नर्सिंग, पैरामेडिकल स्टाफ, वनकर्मी व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के भत्तों में भी बढ़ोतरी का प्रस्ताव।
राजस्थान रोडवेज की सेमी डीलक्स बसों में भी पुलिसकर्मियों को मुफ्त यात्रा की सुविधा मिलेगी।
समय पर पदोन्नति को लेकर भी सरकार उचित कदम उठाएगी।

 सेरेमोनियल परेड और पदक वितरण

मुख्य कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट सेवा देने वाले पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक और पुलिस पदक से सम्मानित किया गया। डीजीपी उमेश मिश्रा साहू ने बताया कि समारोह मेंराजस्थान पुलिस अकादमी,RAC की 4 बटालियन,SDRF,GRP,MBC, ERT और जयपुर पुलिस की 3 प्लाटून (निर्भया स्क्वाड, यातायात और सामान्य) ने परेड में भाग लिया।
रक्तदान शिविर व सांस्कृतिक आयोजन

RPA परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। वहीं शाम को जवाहर सर्किल पर पुलिस बैंड का विशेष प्रदर्शन होगा।

सामाजिक सम्मान और आत्मविश्वास का प्रतीक

राज्य भर में आयोजित इन आयोजनों के माध्यम से राजस्थान पुलिस को सामाजिक सुरक्षा में योगदान देने वाली संस्था के रूप में पहचान दिलाई गई। सीएम की घोषणाओं से पुलिसकर्मियों में खुशी और आत्मबल बढ़ा है।

Previous
Next

Related Posts