राजस्थान की राजधानी जयपुर के झोटवाड़ा थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक युवक ने सड़क किनारे धारदार हथियार से खुद का गला काट लिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही झोटवाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को कांवटिया अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि 35 वर्षीय आनंद शर्मा, जो बानसूर (अलवर) का निवासी था और वर्तमान में जोशी मार्ग, झोटवाड़ा में रह रहा था, पिछले कई दिनों से एक महिला सफाई कर्मचारी से छेड़छाड़ कर रहा था। शुक्रवार सुबह उसने दोबारा महिला से छेड़छाड़ की, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया। जब लोगों ने उसे पुलिस के हवाले करने की धमकी दी, तो उसने पास में मौजूद धारदार हथियार से खुद का गला काट लिया।
गला कटते ही खून बहने लगा और युवक सड़क पर ही तड़पता रहा। सूचना पर पुलिस पहुंची और गंभीर हालत में उसे अस्पताल लेकर गई, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए कांवटिया हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया है। एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाकर साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। पुलिस अब इस बिंदु पर भी जांच कर रही है कि युवक ने स्वयं गला काटा या किसी अन्य व्यक्ति ने उस पर हमला किया। फिलहाल पुलिस घटना की सभी कोणों से जांच कर रही है।