बाड़मेर जिले में नेशनल हाईवे-68 पर शुक्रवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसे में सरकारी शिक्षक समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक महिला सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसा उस समय हुआ जब सड़क पर अचानक मवेशी आ गया, जिससे स्कॉर्पियो बेकाबू होकर पलट गई। हादसा बाड़मेर सदर थाना क्षेत्र के कुर्जा फांटा के पास दोपहर करीब 3:30 बजे हुआ।यह सड़क पंजाब से गुजरात को जोड़ने वाले नेशनल हाईवे-68 पर स्थित है।
डीएसपी रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि हादसे में सरकारी शिक्षक मुकेश (30),उसका मित्र फूसाराम (30)दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के वक्त स्कॉर्पियो के गेट खुलने से दोनों युवक वाहन से बाहर गिर पड़े, जिससे गंभीर चोटें आने के कारण उनकी मृत्यु हो गई।
फूसाराम के परिवार के चार सदस्य गंभीर रूप से घायल हुए: पुरखाराम (55),हनुमानराम (15),डालूराम (40),रामू (70) - महिलासभी घायलों को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।
घटना के तुरंत बाद सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहगीरों की मदद से घायलों को अस्पताल भिजवाया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और दुर्घटनाग्रस्त वाहन को सड़क से हटाया गया।
इस हादसे ने सड़कों पर बेसहारा मवेशियों की समस्या को एक बार फिर उजागर कर दिया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन को तेज रफ्तार हाईवे पर मवेशियों की अनियंत्रित आवाजाही रोकने के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए।