जयपुर। जयपुर के निकटवर्ती ग्राम दादिया में गुरुवार, 17 जुलाई को एक भव्य सहकार एवं रोजगार उत्सव का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह होंगे, जबकि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। इस आयोजन के माध्यम से राज्य को सहकारिता के क्षेत्र में नई सौगातें मिलेंगी, जिनसे किसान, गरीब, महिला और युवा वर्गों को व्यापक लाभ होगा।
इस आयोजन से पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार शाम सभा स्थल का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार आमजन से किए गए वादों को पूरा कर रही है। विशेष रूप से सहकारिता के माध्यम से गांव, किसान, मजदूर और गरीबों के जीवन में समृद्धि लाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
मुख्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत में कहा कि राज्य सरकार युवाओं से किए वादों के अनुरूप इस आयोजन में 8 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र देगी, जिससे प्रदेश में रोजगार को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि गृह विभाग को निरंतर संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं ताकि पुलिस विभाग और अधिक सशक्त बन सके।
सभा स्थल पर उन्होंने आगंतुकों के बैठने, पेयजल, पार्किंग, सहकारिता प्रदर्शनी और अन्य बुनियादी सुविधाओं का गहन निरीक्षण किया और बारिश के मौसम को ध्यान में रखते हुए समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
यह कार्यक्रम अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के उपलक्ष्य में सहकारिता को जन-जन से जोड़ने और युवाओं को सशक्त बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।
कार्यक्रम के दौरान ‘सहकार से समृद्धि’ के विजन को साकार करते हुए श्री अमित शाह प्रदेशवासियों को कई बड़ी सौगातें देंगे। वे सहकारिता योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र और चेक वितरित करेंगे, साथ ही आधारभूत संरचनाओं का लोकार्पण भी करेंगे।
विशेष रूप से इस अवसर पर 8000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे, जिससे प्रदेश में रोजगार की दिशा में उल्लेखनीय प्रगति होगी।
कार्यक्रम की प्रमुख घोषणाएं एवं लॉन्चिंग:
श्वेत क्रांति 2.0 के अंतर्गत PDCSS ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्लेटफॉर्म की लॉन्चिंग
2346 माइक्रो एटीएम का वितरण दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों को
1400 लाभार्थियों को गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना के तहत लगभग ₹12 करोड़ का ऋण
24 नवीन अन्न भंडारण गोदामों और 64 मिलेट्स आउटलेट्स का लोकार्पण
100 पुलिस वाहनों का फ्लैग-ऑफ जो थानों, ट्रूप कैरियर और प्रशिक्षण के लिए समर्पित होंगे
इसके अतिरिक्त, अमित शाह कार्यक्रम स्थल पर सहकारिता विभाग की प्रदर्शनी का अवलोकन भी करेंगे, जो विभाग की योजनाओं और उपलब्धियों को दर्शाएगी।
इस अवसर पर सहकारिता राज्य मंत्री गौतम कुमार दक, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सांसद मदन राठौड़, भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और सांसद सीपी जोशी, मुख्य सचिव सुधांश पंत, डीजीपी राजीव कुमार शर्मा सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।