अजमेर के जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय परिसर में शुक्रवार को ₹37.8 करोड़ की लागत से निर्मित नवीन मेडिसिन ब्लॉक का भव्य लोकार्पण किया गया।
अजमेर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा वित्तपोषित इस परियोजना का उद्घाटन विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी, चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर, एवं जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
G+6 मंजिला इस बिल्डिंग में कुल 298 बैड, जिनमें 258 सामान्य बैड और 40 सुपर स्पेशलिटी आईसीयू बैड शामिल हैं। इसके अतिरिक्त भवन में उपलब्ध सुविधाएं: 20 चिकित्सकों की ओपीडी,DDC दवाई वितरण केंद्र,सोनोग्राफी कक्ष, ECG रूम, ART सेंटर,फैकल्टी कक्ष, सेमिनार हॉल, बोर्ड मीटिंग रूम, पुस्तकालय,बेसमेंट पार्किंग, लिफ्ट सुविधा,फायर फाइटिंग सिस्टम व सोलर वाटर हीटर, प्रत्येक बैड को केंद्रीय ऑक्सीजन सप्लाई से जोड़ा गया है
इस अवसर पर उपमहापौर नीरज जैन, संयुक्त निदेशक डॉ. एस.एस. जोधा, अधीक्षक डॉ. अरविंद खरे, मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. अनिल सामरिया, सहित बड़ी संख्या में चिकित्सक और आमजन उपस्थित रहे।
चिकित्सा मंत्री खींवसर के अजमेर आगमन पर सर्किट हाउस में भाजपा नेताओं और चिकित्सा विभाग के अधिकारियों द्वारा स्वागत किया गया। फूल-मालाओं से भव्य स्वागत करने वालों में शामिल रहे: भाजपा शहर अध्यक्ष रमेश सोनी,वरिष्ठ नेता पुखराज पहाडिया, पार्षद नीरज जैन, विरेंद्र दीक्षित,जेएलएन अधीक्षक डॉ. अनिल सामरिया, संयुक्त निदेशक डॉ. संपत सिंह जोधा,सीएमएचओ डॉ. ज्योत्सना रंगा, डिप्टी सीएमएचओ डॉ. रामलाल चौधरी मौजूद रहे।