Saturday, 19 April 2025

बीकानेर: घर में घुसकर महिला की बेरहमी से हत्या, बेटा घायल; हमलावर अब भी फरार, इलाके में दहशत


बीकानेर: घर में घुसकर महिला की बेरहमी से हत्या, बेटा घायल; हमलावर अब भी फरार, इलाके में दहशत

बीकानेर। देवीकुंड सागर रोड के पास अशोक नगर की जी ब्लॉक में गुरुवार देर रात एक महिला की सिर में घातक वार कर हत्या कर दी गई, जबकि उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के वक्त घर में चार लोग मौजूद थे, जिनमें दो कोलकाता निवासी महिलाएं भी शामिल थीं। पुलिस को अब तक हमलावरों की पहचान नहीं हो सकी है, जिससे इलाके में दहशत का माहौल है।

बोलेरो सवार हमलावरों ने मां-बेटे पर किया हमला

घटना के बारे में घायल पुत्र विक्रम ने पुलिस को बताया कि रात करीब 11:30 बजे बोलेरो गाड़ी में सवार 8-10 लोग घर में घुसे। सभी ने चेहरे पर कपड़ा बांध रखा था। हमलावरों ने घर में घुसते ही पांच लाख रुपये की मांग की और विरोध करने पर लोहे की रॉड, बरछी और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। लक्ष्मी नायक को सिर पर गंभीर चोट आई, जिससे बाद में पीबीएम अस्पताल में उसकी मौत हो गई। विक्रम भी गंभीर रूप से घायल है और अस्पताल में भर्ती है।

पुलिस जांच में जुटी, एफआईआर दर्ज

वारदात की सूचना मिलते ही व्यास कॉलोनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और एफएसएल तथा एमओबी टीमों को बुलाया गया। एसपी कावेन्द्र सिंह सागर, एएसपी सौरभ तिवाड़ी और सीओ आईपीएस विशाल जांगिड़ ने घटनास्थल का जायजा लिया। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है और क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

कोलकाता निवासी महिलाएं और चरवाहा भी थे मौजूद

वारदात के समय घर में दो कोलकाता निवासी महिलाएं और एक चरवाहा भी मौजूद था। पुलिस यह जांच कर रही है कि ये महिलाएं कब और क्यों इस मकान में रह रही थीं। चरवाहा भी जांच के दायरे में है और उससे पूछताछ की जा रही है।

परिजनों ने शव लेने से किया इंकार, हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग

महिला का शव पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है, लेकिन परिजनों ने शव लेने से इनकार कर दिया है। उनका कहना है कि जब तक हमलावरों को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा, तब तक वे शव नहीं लेंगे। शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम नहीं हो सका।

पुलिस का बयान

एसपी कावेन्द्र सिंह सागर ने बताया, “घर में घुसकर अज्ञात हमलावरों द्वारा महिला की हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई है। जांच के लिए विशेष टीमें बनाई गई हैं और सभी एंगल से पड़ताल की जा रही है। संबंधित लोगों से पूछताछ जारी है।”

    Previous
    Next

    Related Posts