Saturday, 19 April 2025

सीकर में मुख्यमंत्री काफिले के बीच घुसा सांड, एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाकर किया विरोध


सीकर में मुख्यमंत्री काफिले के बीच घुसा सांड, एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाकर किया विरोध

सीकर।मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के सीकर दौरे के दौरान उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने संभाग बहाली की मांग को लेकर काले झंडे दिखाकर विरोध प्रदर्शन किया, और इसी दौरान सीएम के काफिले के बीच एक बेसहारा सांड घुस आया।

घटना शहर में उस समय हुई जब मुख्यमंत्री का काफिला जनसभा से रवाना हो रहा था। अचानक कुछ युवक काफिले के सामने आकर नारेबाजी करते हुए काले झंडे लहराने लगे। इसी बीच एक आवारा सांड भी काफिले के बीच आ गया, जिससे सुरक्षा व्यवस्था कुछ देर के लिए बाधित हो गई।

विरोध के मुख्य मुद्दे: प्रदर्शनकारी युवाओं ने सीकर को फिर से संभाग का दर्जा बहाल करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को घेरने की कोशिश की।
एनएसयूआई के प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि:"भाजपा सरकार ने सीकर संभाग के साथ न्याय नहीं किया। अब सीकर को फिर से संभाग बनाना हमारा हक है।"

पुलिस की कार्रवाई: घटना के तुरंत बाद पुलिस ने स्थिति को संभाल लिया।मुख्यमंत्री के काफिले को सुरक्षित निकाला गया।देर रात तक पुलिस विरोध करने वालों की पहचान और धरपकड़ में जुटी रही।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि:"घटना की वीडियो फुटेज के आधार पर उपद्रवियों की पहचान की जा रही है। सार्वजनिक सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।"

सुरक्षा में चूक पर उठे सवाल: काफिले के बीच सांड के घुस आने की घटना ने प्रशासनिक सुरक्षा तैयारियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।विशेष रूप से सीएम के वाहन के करीब पहुंचना और विरोध जताना सुरक्षा में स्पष्ट चूक की ओर संकेत करता है।

मुख्य बिंदु संक्षेप में:मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के सीकर दौरे में एनएसयूआई ने किया काले झंडों से विरोध
सीकर को संभाग बनाने की मांग को लेकर युवाओं ने लगाया नारा
काफिले के बीच घुसा आवारा सांड, मची अफरा-तफरी
पुलिस ने स्थिति संभाली, देर रात तक धरपकड़ जारी


Previous
Next

Related Posts