Saturday, 19 April 2025

अमित शाह बोले: फिट रहने के लिए रूटीन में बदलाव जरूरी, मैं अब दवा और इंसुलिन से मुक्त हूं


अमित शाह बोले: फिट रहने के लिए रूटीन में बदलाव जरूरी, मैं अब दवा और इंसुलिन से मुक्त हूं

नई दिल्ली। विश्व लिवर दिवस (World Liver Day) के अवसर पर राजधानी दिल्ली स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ लिवर एंड बिलियरी साइंसेज (ILBS) में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने युवाओं से स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने और जीवनशैली में सुधार करने का आह्वान किया।

शारीरिक-मानसिक संतुलन की सलाह

अमित शाह ने कहा कि"देश के युवाओं को अभी 40-50 साल और देश की सेवा करनी है। उन्हें अपने शरीर के लिए दो घंटे का व्यायाम और दिमाग के लिए छह घंटे की नींद रिजर्व करनी चाहिए।"
उन्होंने कहा कि"मई 2020 से मैंने जीवनशैली में बड़ा बदलाव किया। नियमित व्यायाम, पर्याप्त नींद, पानी और संतुलित आहार ने मुझे किसी भी एलोपैथिक दवा और इंसुलिन से मुक्त कर दिया है।" उन्होंने युवाओं को स्वास्थ्य के लिए दिनचर्या में बदलाव करने का आग्रह करते हुए अपने व्यक्तिगत अनुभव साझा किए।

दिल्ली के स्वास्थ्य ढांचे पर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का बयान

कार्यक्रम में मौजूद मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि "दिल्ली का चिकित्सा ढांचा सिर्फ स्थानीय लोगों के लिए नहीं, बल्कि पूरे देश और विदेश से आने वाले मरीजों के लिए है। हमारा दायित्व है कि इसे और अधिक मजबूत बनाएं, ताकि कोई भी व्यक्ति इलाज के लिए संघर्ष न करे।"
उन्होंने कहा कि "आज लिवर डे के अवसर पर हमें यह संकल्प लेना चाहिए कि स्वास्थ्य सेवाएं हर नागरिक तक सहजता से पहुंचे।"

उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने की ILBS की सराहना

दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने कहा कि ILBS संस्थान ने देश और विदेश में अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है। उन्होंने कहा:"यह एकमात्र ऐसा संस्थान है जिसे विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा लिवर रोगों के लिए सहयोगात्मक केंद्र के रूप में मान्यता प्राप्त है।"
"दिल्ली की नई सरकार की नीतियों में स्वास्थ्य सेवा को प्राथमिकता दी गई है, जो पिछली सरकार की कमी को पूरा करने की दिशा में सराहनीय प्रयास है।"

कार्यक्रम के मुख्य बिंदु:

ILBS की वैश्विक मान्यता को दोहराया गया
स्वास्थ्य को लेकर अमित शाह का आत्मानुभव
दिल्ली सरकार द्वारा स्वास्थ्य सेवा प्राथमिकता
WHO सहयोगात्मक केंद्र के रूप में ILBS की भूमिका
युवाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने का संदेश

Previous
Next

Related Posts