Saturday, 19 April 2025

बूंदी: तेल फैक्ट्री में बड़ा हादसा, पाइप फटने से लगी आग, टीन शेड गिरने से 5 मजदूर दबे, 1 अब भी मलबे में फंसा


बूंदी: तेल फैक्ट्री में बड़ा हादसा, पाइप फटने से लगी आग, टीन शेड गिरने से 5 मजदूर दबे, 1 अब भी मलबे में फंसा
हाइलाइट्स
  • बूंदी के तालेड़ा में तेल फैक्ट्री में पाइप फटने से आग लगी
  • टीन शेड गिरने से 5 मजदूर दबे, 4 को रेस्क्यू कर अस्पताल भेजा गया
  • 1 मजदूर रघुवीर अब भी मलबे में फंसा, बचाव कार्य जारी


बूंदी जिले के तालेड़ा कस्बे में शनिवार दोपहर एक तेल फैक्ट्री में भीषण हादसा हो गया। फैक्ट्री में बैरल पाइप के फटने से जोरदार धमाका हुआ, जिससे आग लग गई और ऊपर बना टीन शेड भरभराकर नीचे गिर पड़ा। हादसे में पांच मजदूर शेड के नीचे दब गए। राहत और बचाव कार्य में जुटी टीम ने अब तक चार मजदूरों को मलबे से निकाल लिया है, जिन्हें गंभीर हालत में तालेड़ा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक मजदूर अब भी टीन शेड के नीचे फंसा हुआ है।

घटना के बाद मचा हड़कंप, प्रशासन मौके पर पहुंचा

घटना की जानकारी मिलते ही बूंदी से दमकल और सिविल डिफेंस की टीम रवाना हुई। तहसीलदार अर्जुनलाल मीणा, तालेड़ा पुलिस उपाधीक्षक हेमंत गौतम और थाना प्रभारी अजीत बागडोलिया भी मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू करवाया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे के बाद फैक्ट्री में अफरा-तफरी मच गई और इमरजेंसी सायरन बजने लगा। तीन दमकलें आग पर काबू पाने में जुट गईं।

मलबे में फंसा मजदूर, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

थाना प्रभारी अजीत बागडोलिया ने बताया कि मलबे में फंसे मजदूर की पहचान जाखमुंद निवासी रघुवीर के रूप में हुई है। टीन शेड हटाकर उसे सुरक्षित निकालने की कोशिश जारी है। चार अन्य घायल मजदूरों को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

फैक्ट्री की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल

इस हादसे ने फैक्ट्री की सुरक्षा व्यवस्थाओं की पोल खोल दी है। सवाल उठ रहे हैं कि आखिर सुरक्षा मानकों की अनदेखी के चलते इतनी बड़ी दुर्घटना कैसे हुई। फिलहाल प्रशासन ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं।

    Previous
    Next

    Related Posts