जयपुर। अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेम्स डेविड (JD) वेंस 21 अप्रैल को भारत दौरे पर आ रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में शिष्टाचार मुलाकात के बाद वे उसी रात जयपुर पहुंचेंगे, जहां उनका तीन दिवसीय प्रवास रहेगा। वेंस 24 अप्रैल की सुबह भारत से रवाना होंगे।जयपुर में रेड कारपेट स्वागत की तैयारियां
राजस्थान सरकार ने जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर वेंस के स्वागत के लिए रेड कारपेट स्वागत की व्यवस्था की है।
राज्य सरकार के विभिन्न विभागों और खुफिया एजेंसियों को सक्रिय किया गया है।
वेंस के मूवमेंट के दौरान सुरक्षा के लिहाज से बांधित मार्ग, बैरिकेडिंग और सादी वर्दी में पुलिस बल की तैनाती की जाएगी।
आमेर महल में वेंस को जोधपुरी साफा पहनाकर पारंपरिक स्वागत किया जाएगा।उन्हें राजस्थानी लोकनृत्य, कठपुतली नृत्य, पारंपरिक भोजन और पोशाकों से रूबरू कराया जाएगा।12 प्रशिक्षित गाइडों को सुरक्षा जांच के बाद नियुक्त किया गया है, जो वेंस व उनके साथ आए प्रतिनिधिमंडल को आमेर और जयपुर के इतिहास की जानकारी देंगे।गाइडों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि वे तय दूरी से ही मेहमानों को जानकारी देंगे, ताकि सुरक्षा व्यवस्था प्रभावित न हो।
22 अप्रैल को होने वाले बिजनेस समिट में वेंस भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार, निवेश और तकनीकी सहयोग पर विचार रखेंगे। यह समिट दोनों देशों के नए रणनीतिक व्यापार रिश्तों की दिशा तय करने में मददगार होगी।
इंटेलिजेंस इनपुट के आधार पर कई मार्गों पर बैरिकेडिंग की जाएगी।राजस्थान पुलिस और अमेरिकी सुरक्षा दल संयुक्त रूप से काम करेंगे।कार्यक्रम स्थलों पर सीसीटीवी, स्कैनर और मोबाइल जैमर जैसी तकनीकों का इस्तेमाल किया जाएगा।