Saturday, 19 April 2025

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस 21 अप्रैल को जयपुर पहुंचेंगे, आमेर महल में होगा पारंपरिक स्वागत


अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस 21 अप्रैल को जयपुर पहुंचेंगे, आमेर महल में होगा पारंपरिक स्वागत

जयपुर। अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेम्स डेविड (JD) वेंस 21 अप्रैल को भारत दौरे पर आ रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में शिष्टाचार मुलाकात के बाद वे उसी रात जयपुर पहुंचेंगे, जहां उनका तीन दिवसीय प्रवास रहेगा। वेंस 24 अप्रैल की सुबह भारत से रवाना होंगे।जयपुर में रेड कारपेट स्वागत की तैयारियां

राजस्थान सरकार ने जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर वेंस के स्वागत के लिए रेड कारपेट स्वागत की व्यवस्था की है।
राज्य सरकार के विभिन्न विभागों और खुफिया एजेंसियों को सक्रिय किया गया है।
वेंस के मूवमेंट के दौरान सुरक्षा के लिहाज से बांधित मार्ग, बैरिकेडिंग और सादी वर्दी में पुलिस बल की तैनाती की जाएगी।

वेंस के दौरे का विस्तृत कार्यक्रम

📅 तारीख

📍 स्थान

📝 गतिविधि

21 अप्रैल (9.30 रात)

जयपुर आगमन

एयरपोर्ट पर स्वागत

22 अप्रैल (सुबह)

आमेर महल

पारंपरिक जोधपुरी साफा, कठपुतली नृत्य, लोक संगीत, पारंपरिक भोजन

22 अप्रैल (दोपहर)

राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर

बिजनेस समिट में मुख्य संबोधन, शाम को अमेरिकी उपराष्ट्रपति की राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े से मुलाकात प्रस्तावित

23 अप्रैल (सुबह 9 बजे )

आगरा

ताजमहल का भ्रमण

23 अप्रैल (दोपहर 2बजे)

जयपुर

सिटी पैलेस विजिट

24 अप्रैल (सुबह 6:30 बजे)

जयपुर एयरपोर्ट

वाशिंगटन डीसी के लिए रवाना

राजस्थानी परंपराओं से होगा स्वागत

आमेर महल में वेंस को जोधपुरी साफा पहनाकर पारंपरिक स्वागत किया जाएगा।उन्हें राजस्थानी लोकनृत्य, कठपुतली नृत्य, पारंपरिक भोजन और पोशाकों से रूबरू कराया जाएगा।12 प्रशिक्षित गाइडों को सुरक्षा जांच के बाद नियुक्त किया गया है, जो वेंस व उनके साथ आए प्रतिनिधिमंडल को आमेर और जयपुर के इतिहास की जानकारी देंगे।गाइडों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि वे तय दूरी से ही मेहमानों को जानकारी देंगे, ताकि सुरक्षा व्यवस्था प्रभावित न हो।

व्यापारिक संवाद की उम्मीदें

22 अप्रैल को होने वाले बिजनेस समिट में वेंस भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार, निवेश और तकनीकी सहयोग पर विचार रखेंगे। यह समिट दोनों देशों के नए रणनीतिक व्यापार रिश्तों की दिशा तय करने में मददगार होगी।

सुरक्षा व्यवस्था

इंटेलिजेंस इनपुट के आधार पर कई मार्गों पर बैरिकेडिंग की जाएगी।राजस्थान पुलिस और अमेरिकी सुरक्षा दल संयुक्त रूप से काम करेंगे।कार्यक्रम स्थलों पर सीसीटीवी, स्कैनर और मोबाइल जैमर जैसी तकनीकों का इस्तेमाल किया जाएगा।


    Previous
    Next

    Related Posts