Saturday, 19 April 2025

राजस्थान में चपरासी भर्ती के लिए 18.5 लाख आवेदन, पीएचडी धारकों तक ने भरा फॉर्म


राजस्थान में चपरासी भर्ती के लिए 18.5 लाख आवेदन, पीएचडी धारकों तक ने भरा फॉर्म

जयपुर। राजस्थान में फोर्थ क्लास (चपरासी) के 53,749 पदों पर होने वाली भर्ती ने रिकॉर्ड तोड़ आवेदन संख्या के साथ नई चर्चा छेड़ दी है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की इस भर्ती में अब तक 18 लाख 50 हजार से अधिक आवेदन आ चुके हैं। प्रत्येक पद के लिए औसतन 35 उम्मीदवारों की प्रतिस्पर्धा सामने आई है।

सिर्फ 10 वीं योग्यता, पर आवेदनकर्ता पीएचडी धारक तक

सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि यह भर्ती केवल 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए खुली है, बावजूद इसके सैकड़ों पीएचडी, पोस्ट ग्रेजुएट और ग्रेजुएट उम्मीदवारों ने भी आवेदन किया है।
यह बेरोजगारी की गंभीरता और शिक्षा प्रणाली में अवसरों की कमी की ओर इशारा करता है।

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के सचिव डॉ. भागचंद बधाल ने बताया कि "यह अब तक की सबसे बड़ी भर्ती बन सकती है। आवेदन प्रक्रिया 19 अप्रैल तक जारी रहेगी और उम्मीद है कि कुल आवेदन 19 लाख पार कर जाएंगे।"

भर्ती के आँकड़े:

कुल पद: 53,749 (फोर्थ क्लास/चपरासी)
अब तक प्राप्त आवेदन: 18.5 लाख+
प्रत्येक पद पर प्रतियोगिता: लगभग 35 आवेदक
न्यूनतम योग्यता: 10वीं पास
आवेदन की अंतिम तिथि: 19 अप्रैल 2025

बेरोजगारी की चिंताजनक तस्वीर

विशेषज्ञों का मानना है कि यह आंकड़ा सिर्फ बेरोजगारी का संकेत नहीं है, बल्कि यह बताता है कि उच्च शिक्षा प्राप्त युवाओं के लिए रोजगार के पर्याप्त अवसर नहीं हैं। यह स्थिति राज्य और केंद्र सरकार दोनों के लिए नीति स्तर पर पुनर्विचार की मांग करती है।

Previous
Next

Related Posts