जयपुर के बिंदायका थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक बिजनेसमैन और आर्किटेक्ट भारत कुमार सैनी (42) ने अपार्टमेंट की 14वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना से ठीक एक दिन पहले उन्होंने अपनी फर्म के लेटरपैड पर एक सुसाइड नोट लिखा था, जिसमें एक RAS अधिकारी पर काम का भुगतान नहीं करने का गंभीर आरोप लगाया गया है।
एसएचओ विनोद वर्मा के अनुसार, मृतक भारत कुमार सैनी करधनी के गोविंदपुरा निवासी थे और अपने माता-पिता, पत्नी व दो बच्चों के साथ रहते थे। वह गौरव डिजाइनिंग नाम से पिछले 10 वर्षों से आर्किटेक्चर व डिजाइनिंग का व्यवसाय कर रहे थे।
शुक्रवार सुबह लगभग 9 बजे वे बिना किसी को बताए स्कूटी लेकर निकले। करीब 11 बजे वे सिरसी रोड स्थित रॉयल ग्रीन सोसाइटी पहुंचे, जहां एक RAS अधिकारी का फ्लैट स्थित है, और वहां से 14वीं मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली।
धमाके जैसी आवाज सुनकर सोसाइटीवासी बाहर आए और तत्काल एम्बुलेंस बुलाकर बालाजी हॉस्पिटल भिजवाया। डॉक्टरों ने जांच के बाद भारत सैनी को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मेडिकल सूचना पर अस्पताल पहुंचकर शव को SMS हॉस्पिटल की मोर्च्युरी में पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मामले की जांच बिंदायका थाना पुलिस कर रही है।
पुलिस के अनुसार, मृतक ने अपने सुसाइड नोट में मानसिक तनाव, आर्थिक दबाव और RAS अधिकारी द्वारा भुगतान न किए जाने का उल्लेख किया है।पुलिस सुसाइड नोट की फॉरेंसिक जांच कर रही है और संबंधित व्यक्ति की भूमिका की पड़ताल की जा रही है।
यह घटना व्यवसायिक और प्रशासनिक तनाव से उपजे मानसिक दबाव की भयावह तस्वीर पेश करती है। विशेषज्ञों का मानना है कि समय पर संवाद, काउंसलिंग और सहायता व्यवस्था आत्महत्या जैसे कदमों को रोक सकती है।
पुलिस ने आमजन से अपील की है कि यदि कोई मानसिक दबाव में है तो वह परिवार, मित्रों या विशेषज्ञों से बात करें और किसी भी तनावपूर्ण स्थिति को अकेले न झेलें।