राजस्थान सरकार ने प्रदेश के तीन नवगठित जिलों में नई जिला परिवहन कार्यालय इकाइयों की स्थापना का निर्णय लिया है। शासन सचिव एवं आयुक्त, परिवहन एवं सड़क सुरक्षा शुचि त्यागी द्वारा इस संबंध में आदेश जारी किए गए हैं।
डीग (भरतपुर), अनूपगढ़ (श्रीगंगानगर) और खैरथल-तिजारा (अलवर) में अब स्थायी जिला परिवहन अधिकारी (DTO) कार्यालय प्रारंभ किए जाएंगे। इसके लिए अलग-अलग पंजीयन कोड भी आवंटित कर दिए गए हैं, जिससे अब इन क्षेत्रों के वाहन मालिकों को अपने ही जिले में पंजीकरण, लाइसेंस और परमिट संबंधी सुविधाएं मिलेंगी।
वर्तमान में इन जिलों के नागरिकों को वाहन पंजीकरण और ड्राइविंग लाइसेंस जैसी सेवाओं के लिए 70-75 किमी दूर के पुराने मुख्यालयों जैसे भरतपुर या श्रीगंगानगर जाना पड़ता था। अब स्थानीय स्तर पर ही सभी परिवहन सेवाएं उपलब्ध होंगी, जिससे समय, धन और संसाधनों की बचत होगी।
नए जिला परिवहन कार्यालयों के लिए पंजीयन कोड इस प्रकार रहेंगे:
अनूपगढ़-श्रीगंगानगर – RJ-62
डीग (भरतपुर) – RJ-63
खैरथल-तिजारा (अलवर) – RJ-64
इन कोड के अंतर्गत पंजीकृत वाहनों को अब नए आरजे-सीरीज के वाहन नंबर मिलेंगे। हालांकि, पहले से पंजीकृत पुराने वाहनों के नंबरों में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।
राज्य सरकार द्वारा अधिसूचना भी जारी कर दी गई है, जिसके अंतर्गत पंजीयन अधिकारी, लाइसेंस कोड और कार्यक्षेत्र की व्यवस्था तय की गई है।