Saturday, 19 April 2025

RR VS LSG: लगातार हार से जूझ रही राजस्थान रॉयल्स की लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ वापसी की चुनौती, सवाई मानसिंह स्टेडियम में भिड़ंत आज


RR VS LSG: लगातार हार से जूझ रही राजस्थान रॉयल्स की लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ वापसी की चुनौती, सवाई मानसिंह स्टेडियम में भिड़ंत आज
हाइलाइट्स
  • राजस्थान रॉयल्स लगातार तीन हार के बाद लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ जीत की तलाश में मैदान में उतरेगी।
  • कप्तान संजू सैमसन की उपलब्धता पर संशय, जबकि यशस्वी जायसवाल की फॉर्म टीम के लिए उम्मीद।
  • लखनऊ की ओर से निकोलस पूरन और मिचेल मार्श बना रहे हैं लगातार रन, गेंदबाजी में सुधार।

आईपीएल 2025 के 33वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की टीम आज लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ मैदान में उतरेगी, जहां उसका लक्ष्य लगातार तीन हार के सिलसिले को तोड़ते हुए जीत की पटरी पर लौटना होगा। मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।

राजस्थान रॉयल्स ने इस सीजन सात में से सिर्फ दो मुकाबले जीते हैं और फिलहाल अंक तालिका में आठवें स्थान पर है। पिछला मैच रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स से सुपर ओवर में गंवाया था। कप्तान संजू सैमसन की चोट और टीम की असंतुलित बल्लेबाजी ने प्रदर्शन को लगातार प्रभावित किया है। सलामी बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल ने कुछ फॉर्म जरूर दिखाया है, लेकिन मध्यक्रम अब भी दबाव में है।

राजस्थान के सामने इस बार निकोलस पूरन, मिचेल मार्श और एडेन मार्करम जैसे आक्रामक बल्लेबाज़ों वाली लखनऊ टीम होगी, जिसने अब तक चार मुकाबले जीतकर अंक तालिका में पांचवां स्थान हासिल किया है। पिछले मैच में भले ही लखनऊ को चेन्नई से हार मिली हो, लेकिन कप्तान ऋषभ पंत की फॉर्म और गेंदबाज़ों का सुधार टीम को मजबूत बना रहा है। तेज गेंदबाज मयंक यादव के फिट होकर टीम से जुड़ने की उम्मीद है, जिससे लखनऊ की आक्रमण क्षमता और भी बढ़ सकती है।

राजस्थान के बल्लेबाजों को शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई और आवेश खान जैसे गेंदबाजों से सावधान रहना होगा, वहीं लखनऊ के लिए चुनौती राजस्थान की घरेलू परिस्थितियों और संभावित वापसी की भूखी टीम से पार पाना होगी।

    Previous
    Next

    Related Posts