जयपुर। राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (आरसीए) और राजस्थान रॉयल्स टीम मैनेजमेंट के बीच आईपीएल मैचों को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। आरसीए की एडहॉक कमेटी के कन्वीनर और भाजपा विधायक जयदीप बिहाणी ने राजस्थान रॉयल्स से हर आईपीएल मैच के लिए 10 लाख रुपए की मांग करते हुए टीम मैनेजमेंट को आधिकारिक पत्र लिखा है।
आरसीए की एडहॉक कमेटी के कन्वीनर जयदीप बिहाणी ने आरोप लगाया कि राजस्थान रॉयल्स बिना आरसीए की अनुमति या भुगतान के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आरसीए के इक्विपमेंट और मैनपावर का इस्तेमाल कर रही है। उन्होंने कहा कि ग्राउंड मेंटेनेंस से जुड़ा सारा स्टाफ आरसीए का है। स्प्रिंकलर, रोलर, मशीनरी और अन्य सभी संसाधन भी आरसीए की ओर से उपलब्ध कराए गए हैं। इनकी मदद से ही ग्राउंड और पिच मैच के आयोजन लायक बनी है।
उन्होंने चेतावनी दी कि अगर भुगतान नहीं किया गया तो स्टेडियम से मैनपावर और इक्विपमेंट हटाने की कार्रवाई की जा सकती है। इस बयान के बाद जयपुर में आगामी आईपीएल मैचों को लेकर असमंजस की स्थिति बन गई है।
गौरतलब है कि जयपुर में इस सीजन के 5 आईपीएल मैच आयोजित होने हैं, जिनमें से पहला मुकाबला 13 अप्रैल को खेला जा चुका है। लेकिन उस मैच के दौरान आरसीए एडहॉक कमेटी के पदाधिकारियों को पास जारी नहीं किए गए, जिससे नाराज होकर कमेटी ने खेल परिषद के खिलाफ मोर्चा खोल दिया।
आरसीए की एडहॉक कमेटी के कन्वीनर जयदीप बिहाणी ने साफ कहा कि राजस्थान रॉयल्स आरसीए के संसाधनों का उपयोग कर रही है तो हमें उसके बदले भुगतान मिलना चाहिए। वरना आगामी मैचों में सहयोग देना मुश्किल होगा।”
इस विवाद के चलते जयपुर में आईपीएल मैचों के सुचारू आयोजन पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं और दोनों पक्षों के बीच समाधान की उम्मीदें फिलहाल धुंधली नजर आ रही हैं।