Saturday, 19 April 2025

राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी, ट्रस्ट को मिला ई-मेल, सुरक्षा बढ़ाई गई


राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी, ट्रस्ट को मिला ई-मेल, सुरक्षा बढ़ाई गई

अयोध्या के श्रीराम जन्मभूमि मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला एक ई-मेल सोमवार रात राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को प्राप्त हुआ, जिससे हड़कंप मच गया।

ई-मेल में लिखा गया:मंदिर की सुरक्षा बढ़ा लो।”

इसके तुरंत बाद ट्रस्ट ने इस मामले की सूचना साइबर सेल को दी और आधिकारिक रूप से मामला दर्ज कराया गया।

सुरक्षा कड़ी की गई: धमकी के बाद राम जन्मभूमि परिसर और उसके आसपास के इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।इलेक्ट्रॉनिक निगरानी सिस्टम को फिर से सक्रिय किया गया है।परिसर में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।बम स्क्वाड और डॉग स्क्वाड ने सर्च ऑपरेशन चलाया।संवेदनशील इलाकों में सीसीटीवी निगरानी और ड्रोन से निगरानी तेज की गई है।

सुरक्षा एजेंसियां इस ई-मेल की आईपी ट्रैकिंग और सोर्स की पहचान में जुटी हैं। साइबर विशेषज्ञों और खुफिया विभाग को भी अलर्ट कर दिया गया है। प्राथमिक तौर पर ई-मेल एक फर्जी आईडी से भेजा गया प्रतीत हो रहा है, लेकिन जांच पूरी होने तक किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचा जा सकता।

जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि सुरक्षा के सभी आवश्यक कदम उठाए गए हैं और मंदिर परिसर पूरी तरह सुरक्षित है।

राम जन्मभूमि ट्रस्ट की ओर से लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है।

    Previous
    Next

    Related Posts