जयपुर। नेशनल हेराल्ड केस में ईडी द्वारा कांग्रेस नेतृत्व के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने और संपत्तियों को जब्त करने की कार्रवाई के विरोध में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अब सड़कों पर उतर रही है।
AICC के निर्देश पर बुधवार दोपहर 12 बजे जयपुर स्थित प्रवर्तन निदेशालय (ED) कार्यालय के बाहर कांग्रेस प्रदर्शन करेगी। इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा करेंगे।
कांग्रेस का आरोप है कि ईडी ने कानूनी प्रक्रिया की अनदेखी करते हुए यह कार्रवाई की है, जिससे स्पष्ट होता है कि यह राजनीतिक प्रतिशोध से प्रेरित कदम है।
कांग्रेस नेताओं का कहना है कि केंद्र सरकार एजेंसियों का दुरुपयोग कर विपक्ष को दबाने का प्रयास कर रही है। गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि ईडी की यह कार्रवाई न केवल अलोकतांत्रिक है, बल्कि संविधान के मूल मूल्यों पर हमला है।उन्होंने सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से आह्वान किया है कि वे बड़ी संख्या में प्रदर्शन में शामिल होकर लोकतंत्र की रक्षा के लिए आवाज उठाएं।