Saturday, 19 April 2025

ईडी की कार्रवाई के खिलाफ जयपुर में कांग्रेस का विरोध-प्रदर्शन, अशोक गहलोत, डोटासरा और टीकाराम जूली राहुल गांधी के समर्थन में जुटे नेता


ईडी की कार्रवाई के खिलाफ जयपुर में कांग्रेस का विरोध-प्रदर्शन, अशोक गहलोत, डोटासरा और टीकाराम जूली राहुल गांधी के समर्थन में जुटे नेता

जयपुर। कांग्रेस संसदीय बोर्ड की चेयरपर्सन श्रीमती सोनिया गांधी और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा की गई कार्रवाई को लेकर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस ने बुधवार को जयपुर में जोरदार विरोध-प्रदर्शन किया। कांग्रेस का आरोप है कि यह कार्रवाई राजनीतिक प्रतिशोध से प्रेरित है।

यह प्रदर्शन बुधवार दोपहर 12 बजे जयपुर स्थित ईडी कार्यालय के बाहर किया गया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ के बीच वरिष्ठ नेताओं ने केंद्र सरकार पर एजेंसियों के दुरुपयोग और विपक्ष को दबाने के प्रयास का आरोप लगाया।

वरिष्ठ नेताओं ने किया संबोधन

प्रदर्शन स्थल पर आयोजित सभा को पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, प्रतिपक्ष के नेता टीकाराम जूली, पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, और पूर्व आरटीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौर ने संबोधित किया।

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि यह पूरी कार्रवाई लोकतंत्र के लिए खतरा है। जब सत्ता पक्ष ईडी और सीबीआई जैसी संस्थाओं को हथियार बनाकर विपक्ष को डराने लगे, तो समझिए संविधान खतरे में है।

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा कि राहुल गांधी देश की आवाज़ हैं, उन्हें चुप कराने की हर कोशिश का कांग्रेस सड़कों पर जवाब देगी।

प्रदर्शन में नारेबाजी और मांग

प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ‘ईडी हाय-हाय’, ‘तानाशाही नहीं चलेगी’, और ‘राहुल गांधी संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं’ जैसे नारे लगाए। पार्टी ने मांग की कि ईडी को राजनीतिक दबाव से मुक्त होकर निष्पक्ष कार्रवाई करनी चाहिए।

Previous
Next

Related Posts