Saturday, 19 April 2025

नेशनल हेराल्ड केस में ED ने पहली चार्जशीट दाखिल की, सोनिया-राहुल सहित 4 के नाम शामिल, कांग्रेस ने बताया बदले की राजनीति


नेशनल हेराल्ड केस में ED ने पहली चार्जशीट दाखिल की, सोनिया-राहुल सहित 4 के नाम शामिल, कांग्रेस ने बताया बदले की राजनीति

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए पहली चार्जशीट दाखिल कर दी है। इस चार्जशीट में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, और उनके करीबी सैम पित्रोदा व सुमन दुबे के नाम शामिल हैं।

यह चार्जशीट दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में दाखिल की गई है, जहां इस मामले की सुनवाई 25 अप्रैल 2025 को होगी। इससे पहले 12 अप्रैल को ED ने इस केस से जुड़ी कुछ कुर्क संपत्तियों को जब्त करने की कार्रवाई भी की थी।

नेशनल हेराल्ड केस की शुरुआत 2012 में भाजपा नेता डॉ. सुब्रमण्यम स्वामी द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत से हुई थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से सोनिया और राहुल गांधी ने कांग्रेस पार्टी से मिले लोन का दुरुपयोग कर एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (AJL) की संपत्तियों को हस्तगत कर लिया। इस संपत्ति का मूल्य हजारों करोड़ में बताया गया था।

चार्जशीट में क्या है खास: चार्जशीट में मनी लॉन्ड्रिंग की प्रक्रिया, लोन ट्रांसफर, प्रॉपर्टी नियंत्रण और इसके पीछे की मंशा को लेकर विस्तृत विवरण दिया गया है। सूत्रों के अनुसार, चारों आरोपियों के बयान, दस्तावेज और फाइनेंशियल लेन-देन के रिकॉर्ड चार्जशीट का हिस्सा हैं।

कांग्रेस का तीखा जवाब – ‘बदले की राजनीति’

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह चार्जशीट प्रधानमंत्री और गृह मंत्री की ओर से कांग्रेस नेतृत्व के खिलाफ बदले की राजनीति और धमकी का हिस्सा है। यह कार्रवाई भाजपा के राजनीतिक भय का प्रमाण है।”

उन्होंने कहा कि कांग्रेस कानून का सम्मान करती है लेकिन इस तरह की एकतरफा एजेंसी कार्रवाई लोकतंत्र के लिए खतरनाक है।

Previous
Next

Related Posts