Friday, 18 April 2025

जयपुर में पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के आवास पर ईडी की छापेमारी, चिट फंड केस से जुड़ा मामला


जयपुर में पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के आवास पर ईडी की छापेमारी, चिट फंड केस से जुड़ा मामला
हाइलाइट
  • जयपुर में प्रताप सिंह खाचरियावास के घर ईडी की छापेमारी
  • मामला चिट फंड घोटाले से जुड़ा, 50 हजार करोड़ का निवेश
  • खाचरियावास बोले– डरता नहीं, ईडी को पूरा सहयोग दूंगा
  • कांग्रेस ने कार्रवाई को राजनीतिक बदले की भावना बताया


जयपुर।पूर्व मंत्री रहे प्रताप सिंह खाचरियावास के सिविल लाइंस, जयपुर स्थित आवास पर मंगलवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ED) की छापेमारी से राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है। ईडी की टीम फिलहाल कांग्रेस नेता के घर में मौजूद है और जांच-पड़ताल जारी है। हालांकि अभी तक रेड के पीछे की आधिकारिक वजह सामने नहीं आई है, लेकिन सूत्रों के अनुसार यह कार्रवाई एक चिट फंड घोटाले से जुड़ी बताई जा रही है।

 कांग्रेस समर्थकों की सक्रियता

जानकारी के मुताबिक प्रताप सिंह खाचरियावास अपने बड़े भाई करण सिंह के साथ इस आवास में रहते हैं। जैसे ही ईडी की कार्रवाई की खबर फैली, कांग्रेस समर्थक उनके आवास की ओर रवाना हो गए। पुलिस और प्रशासन की टीम भी मौके पर सुरक्षा व्यवस्था बनाए हुए है।

पचास हजार करोड़ के निवेश से जुड़ा मामला: सूत्रों के अनुसार ईडी की यह रेड एक चिट फंड मामले से जुड़ी है, जो पचास हज़ार करोड़ रुपए के निवेश से संबंधित है। इस मामले में प्रताप सिंह खाचरियावास की संभावित भूमिका की जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि ईडी ने उन्हें पहले समन भेजा था, और अब सीधे तलाशी अभियान शुरू किया है।

प्रताप सिंह खाचरियावास की प्रतिक्रिया: अपने घर पर ईडी रेड को लेकर कांग्रेस नेता प्रताप सिंह खाचरियावास ने बयान देते हुए कहा:ईडी की टीम तलाशी के लिए आई है, वे अपना काम कर रही है और मैं सहयोग कर रहा हूं। भाजपा को ईडी का राजनीतिक इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। प्रताप सिंह खाचरियावास किसी से नहीं डरता। मुझे कोई नोटिस नहीं मिला, सीधे छापेमारी की गई है।”

उन्होंने कहा कि वे कानून का पालन करने वाले नागरिक हैं और प्रक्रिया में पूरा सहयोग करेंगे, लेकिन साथ ही भाजपा पर राजनीतिक द्वेष की भावना से कार्रवाई कराने का आरोप भी लगाया।

राजनीतिक प्रतिक्रियाएं भी शुरू: ईडी की इस कार्रवाई पर कांग्रेस नेताओं की प्रतिक्रियाएं सामने आने लगी हैं। कई नेताओं ने इस छापेमारी को राजनीतिक बदले की कार्रवाई बताया है


    Previous
    Next

    Related Posts