Saturday, 19 April 2025

अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस 23 अप्रैल को जयपुर दौरे पर, सिटी पैलेस का करेंगे भ्रमण


अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस 23 अप्रैल को जयपुर दौरे पर, सिटी पैलेस का करेंगे भ्रमण

जयपुर।अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस आगामी 23 अप्रैल को जयपुर के दौरे पर रहेंगे। वह दोपहर 1:25 बजे विशेष विमान से आगरा से जयपुर पहुंचेंगे। उनके आगमन को लेकर प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां सतर्क मोड पर हैं।

वेंस दोपहर 2:00 बजे से 3:00 बजे तक जयपुर के ऐतिहासिक सिटी पैलेस का भ्रमण करेंगे। इसके बाद वे होटल रामबाग पैलेस में विश्राम करेंगे, जहां उनका रात्रि प्रवास रहेगा।

24 अप्रैल को सुबह 6:30 बजे, अमेरिका के उपराष्ट्रपति जयपुर से वॉशिंगटन डीसी के लिए विशेष विमान से रवाना होंगे।

वेंस का यह दौरा भारत-अमेरिका के द्विपक्षीय संबंधों के लिहाज से अहम माना जा रहा है, विशेषकर सांस्कृतिक और कूटनीतिक दृष्टिकोण से। सिटी पैलेस भ्रमण के दौरान उनके साथ भारतीय अधिकारियों और अमेरिकी दूतावास के प्रतिनिधि भी मौजूद रह सकते हैं।

    Previous
    Next

    Related Posts