नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा से गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने लगातार तीसरे दिन पूछताछ की। गुरुग्राम लैंड स्कैम से जुड़ी इस जांच में वाड्रा से 4 घंटे की पूछताछ हुई। पिछले तीन दिनों में उनसे कुल 15 घंटे तक सवाल-जवाब किए गए।
ईडी दफ्तर से बाहर निकलने के बाद मीडिया से बात करते हुए वाड्रा ने कहा: "मैं निडर हूं, खुद चलकर आया हूं। 2019 में भी इसी मामले में ईडी के सवालों के जवाब दे चुका हूं। करीब 15 बार जा चुका हूं, 10-10 घंटे जवाब दिए हैं।" "अब भी वही पुराने सवाल पूछे जा रहे हैं, कोई नया सवाल नहीं है।"
उन्होंने केंद्र सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा:"अगर मैं भाजपा में चला जाऊं तो सारी कार्रवाई खत्म हो जाएगी। इनका वॉशरूम बहुत बढ़िया है, उसमें सब कुछ साफ हो जाता है।"
गुरुग्राम भूमि घोटाले से जुड़े इस मामले में आरोप है कि रॉबर्ट वाड्रा की कंपनियों ने भूमि अधिग्रहण और परमिशन में अनियमितता के जरिए लाभ उठाया। ईडी यह जांच कर रही है कि इन सौदों में मनी लॉन्ड्रिंग का कोई एंगल है या नहीं।
वाड्रा पहले भी इस मामले में 2019 में पूछताछ का सामना कर चुके हैं और दिल्ली तथा जयपुर ईडी दफ्तर में पेश हो चुके हैं।