Saturday, 19 April 2025

राजस्थान बनेगा हरित ऊर्जा का सिरमौर: जैसलमेर में 1.3 गीगावॉट सौर संयंत्र का मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किया लोकार्पण


राजस्थान बनेगा हरित ऊर्जा का सिरमौर: जैसलमेर में 1.3 गीगावॉट सौर संयंत्र का मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किया लोकार्पण

जैसलमेर।मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान में सौर ऊर्जा की अपार संभावनाएं हैं और राज्य सरकार नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में तेज़ी से कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री ने गुरुवार को पोकरण (जैसलमेर) में रिन्यू पावर के 1.3 गीगावॉट पीक क्षमता वाले सौर ऊर्जा संयंत्र का लोकार्पण करते हुए यह बात कही।

मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि राजस्थान की सुनहरी धरा पर यह सोलर प्लांट राज्य की ऊर्जा आत्मनिर्भरता की दिशा में एक मजबूत कदम है।
उन्होंने कहा कि इस संयंत्र से उत्पन्न बिजली राजस्थान की वितरण कंपनियों को कम दरों पर उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे उपभोक्ताओं को सस्ती और निर्बाध ऊर्जा मिलेगी। साथ ही, संयंत्र से 1,500 प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर भी उत्पन्न होंगे।

राजस्थान: सौर और अक्षय ऊर्जा में राष्ट्रीय अग्रणी

मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा अब तक 41,883 मेगावाट क्षमता की अक्षय ऊर्जा परियोजनाएं और 4,895 मेगावाट की पारंपरिक ऊर्जा परियोजनाएं विकसित की जा रही हैं, जिनमें लगभग ₹2.5 लाख करोड़ का निवेश प्रस्तावित है।
राजस्थान को केंद्र सरकार द्वारा सौर ऊर्जा में देश में पहला और अक्षय ऊर्जा में दूसरा स्थान प्रदान किया गया है।

मुख्यमंत्री शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा 1,000 मेगावाट क्षमता के रूफटॉप सोलर पावर प्लांट 'हैम मॉडल' के तहत स्थापित किए जा रहे हैं, जिससे सभी राजकीय कार्यालयों को सौर ऊर्जा से जोड़ा जा सकेगा।

निवेश और नीति के लिए अनुकूल वातावरण

मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि राजस्थान की भौगोलिक स्थिति, उपलब्ध भूमि, कच्चे माल की भरपूरता और कुशल मानव संसाधन इसे नवीकरणीय ऊर्जा निवेशकों के लिए सबसे उपयुक्त राज्य बनाते हैं। राज्य में 142 गीगावॉट सौर ऊर्जा उत्पादन की संभावनाएं हैं।

पश्चिमी राजस्थान में विकसित हो रहा 'ग्रीन कॉरिडोर' और 6,311 मेगावाट हरित ऊर्जा उत्पादन के लिए ग्रिड सब स्टेशन नेटवर्क भी भविष्य के लिए मील का पत्थर साबित होंगे।

प्रधानमंत्री के पंचामृत लक्ष्य में राजस्थान की अहम भूमिका

मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वर्ष 2030 तक 500 गीगावाट नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसमें राजस्थान का महत्वपूर्ण योगदान होगा।
उन्होंने कहा कि यह संयंत्र मेक इन इंडिया का एक उदाहरण है— इसमें 100% मॉड्यूल भारत में बने हैं और 90% उपकरण राजस्थान से लिए गए हैं।

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी का बयान

इस अवसर पर उपस्थित केंद्रीय नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री की सोच के अनुरूप देश में नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन में निरंतर वृद्धि हो रही है। उन्होंने राज्य सरकार की ऊर्जा क्षेत्र में सक्रिय भूमिका की सराहना की।

उद्घाटन समारोह की झलकियां

मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय मंत्री ने संयंत्र की लोकार्पण पट्टिका का अनावरण किया
हैलीपैड पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों द्वारा मुख्यमंत्री का स्वागत
ऊर्जा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हीरालाल नागर, विधायक महंत प्रतापपुरी, रिन्यू पावर के सीईओ सुमंत सिन्हा सहित कई जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित रहे

Previous
Next

Related Posts