Wednesday, 16 April 2025

14 साल से नंगे पांव रहे रामपाल को पीएम मोदी ने पहनाए जूते, बोले– ऐसा व्रत दोबारा मत करना


14 साल से नंगे पांव रहे रामपाल को पीएम मोदी ने पहनाए जूते, बोले– ऐसा व्रत दोबारा मत करना

यमुनानगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को हरियाणा के यमुनानगर में एक भावुक क्षण में रामपाल कश्यप नामक व्यक्ति को अपने हाथों से जूते पहनाए, जो पिछले 14 वर्षों से नंगे पांव चल रहे थे।

रामपाल कश्यप, हरियाणा के कैथल जिले के रहने वाले हैं। उन्होंने 2009 में एक संकल्प लिया था कि जब तक नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री नहीं बन जाते और वे उनसे व्यक्तिगत रूप से नहीं मिलते, तब तक वे जूते नहीं पहनेंगे।

रामपाल का यह व्रत 14 साल तक चला और आज वह क्षण आया जब प्रधानमंत्री ने खुद उनके पैरों में जूते पहनाकर संकल्प पूर्ण करवाया। यह दृश्य भावुकता से भर देने वाला था।

प्रधानमंत्री मोदी यमुनानगर में 800 मेगावाट के नए थर्मल प्लांट के शिलान्यास और हिसार एयरपोर्ट के उद्घाटन के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान उनकी रामपाल से मुलाकात हुई। बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री ने मुस्कुराते हुए कहा,
"ऐसा व्रत दोबारा कभी मत करना।"

मोदी ने इस अभूतपूर्व मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया, जो तेजी से वायरल हो गया और लोगों के दिलों को छू गया।

इस मुलाकात ने एक बार फिर दिखा दिया कि नेता और आमजन के बीच आस्था, भरोसे और त्याग का रिश्ता किस हद तक गहराई तक जा सकता है।

Previous
Next

Related Posts