Wednesday, 16 April 2025

जयपुर: एसएमएस स्टेडियम में आईपीएल मैच के दौरान सुरक्षा चूक, तीन युवक मैदान में कूदे, पुलिस ने किया गिरफ्तार


जयपुर: एसएमएस स्टेडियम में आईपीएल मैच के दौरान सुरक्षा चूक, तीन युवक मैदान में कूदे, पुलिस ने किया गिरफ्तार

राजधानी के सवाई मानसिंह स्टेडियम (SMS) में रविवार को खेले गए आईपीएल टी-20 मुकाबले के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में बड़ी चूक सामने आई। मैच खत्म होने के बाद तीन क्रिकेटप्रेमी युवक सुरक्षा घेरा तोड़कर मैदान में कूद गए, जिससे स्टेडियम में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि, ग्राउंड स्टाफ और सुरक्षाकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए युवकों को खिलाड़ियों के पास पहुंचने से पहले ही रोक लिया।

यह मैच राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु के बीच खेला गया था और जयपुर में इस सीजन का पहला मुकाबला था। मैच समाप्त होते ही जैसे ही खिलाड़ी मैदान से बाहर निकलने लगे, तीन युवक अलग-अलग दिशाओं से मैदान में कूद गए और पसंदीदा क्रिकेटर्स से मिलने की कोशिश करने लगे।

पुलिस ने किया गिरफ्तार, पूछताछ जारी

ज्योतिनगर थाना प्रभारी संतरा मीणा ने बताया कि तीनों युवकों को शांति भंग की धाराओं में गिरफ्तार किया गया है और उनसे पूछताछ जारी है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि एक युवक जयपुर का निवासी है, जबकि अन्य दो युवक मौजमाबाद (राजस्थान) और महाराष्ट्र के रहने वाले हैं।

सुरक्षा को लेकर सवाल

इस घटना ने आईपीएल जैसे बड़े आयोजन में सुरक्षा इंतजामों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। हालांकि समय रहते हुई कार्रवाई से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ, लेकिन स्टेडियम प्रशासन और पुलिस की सतर्कता पर गंभीर मंथन की जरूरत महसूस की जा रही है।

आगे की कार्रवाई

पुलिस द्वारा तीनों युवकों से गहनता से पूछताछ की जा रही है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि घटना केवल क्रिकेटरों से मिलने की कोशिश थी या किसी गहरी मंशा के तहत अंजाम दी गई।

    Previous
    Next

    Related Posts