Wednesday, 16 April 2025

संविधान के मूल ढांचे की रक्षा ही बाबा साहेब को सच्ची श्रद्धांजलि है: सचिन पायलट


संविधान के मूल ढांचे की रक्षा ही बाबा साहेब को सच्ची श्रद्धांजलि है: सचिन पायलट

टोंक। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और टोंक विधायक श्री सचिन पायलट ने आज डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर टोंक में आयोजित विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि संविधान के मूल ढांचे की रक्षा करना ही बाबा साहेब को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

उन्होंने कहा कि "बाबा साहेब ने विपरीत परिस्थितियों में संघर्ष करते हुए शिक्षा को हथियार बनाकर समाज में जो स्थान अर्जित किया, वह इतिहास में अमर है।" पायलट ने अंबेडकर के योगदान को याद करते हुए कहा कि "डॉ. अंबेडकर ने समाज में समानता, शिक्षा और संवैधानिक अधिकारों की जो नींव रखी, उसे मजबूत बनाए रखना हम सभी की जिम्मेदारी है।"

पायलट ने कहा कि "डॉ. अंबेडकर का सबसे बड़ा योगदान यह है कि उन्होंने भारत का संविधान तैयार किया। उन्होंने स्वयं कहा था कि यदि कांग्रेस न होती, तो वे यह कार्य नहीं कर पाते।"

उन्होंने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि "हाल के वर्षों में मतदाता सूचियों की पारदर्शिता कम करना और मुख्य चुनाव आयुक्त की चयन प्रक्रिया में बदलाव जैसे कदम लोकतंत्र की स्वस्थ परंपरा को कमजोर कर रहे हैं।"

बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं को दिया दिशा-निर्देश:पायलट ने टोंक में आयोजित कांग्रेस के बूथ स्तरीय अभिकर्ताओं एवं कार्यकर्ताओं के संवाद कार्यक्रम में भी भाग लिया। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे मतदाता सूचियों में नए नाम जुड़वाने, मृत एवं स्थानांतरित मतदाताओं के नाम हटवाने, और सूचना तंत्र मजबूत करने के लिए अभी से काम शुरू करें।

उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि "यह तैयारी किसी एक चुनाव के लिए नहीं, बल्कि भविष्य के हर चुनाव के लिए होनी चाहिए। हमें डोर-टू-डोर संपर्क बढ़ाना होगा, हर दस्तावेज सुदृढ़ करना होगा।"

Previous
Next

Related Posts