जयपुर के झालाना स्थित राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में सोमवार को इंडियन ब्यूरो ऑफ माइन्स (IBM) द्वारा स्टाफ रेटिंग अवॉर्ड समारोह 2023-24 का आयोजन किया गया। इस राष्ट्रीय स्तरीय कार्यक्रम में देशभर की 7 स्टार और 5 स्टार रेटेड माइनिंग कंपनियों को उनके सतत खनन प्रबंधन, उत्पादन दक्षता, पर्यावरणीय संतुलन और सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, केंद्रीय कोयला एवं खनन मंत्री जी. किशन रेड्डी और खनन मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव संजय लोहिया प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पुरस्कार वितरण करते हुए कहा कि “उत्पादन और पर्यावरण संरक्षण साथ-साथ चल सकते हैं,” और माइनिंग कंपनियों द्वारा जल और पर्यावरण संरक्षण की भूमिका की सराहना की। उन्होंने बताया कि राजस्थान को खनिज ब्लॉक्स की नीलामी में राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है और राज्य को रॉयल्टी से ₹9228 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ, जो पिछले वर्ष से 24% अधिक है। सीएम ने यह भी घोषणा की कि राज्य जल्द ही अपनी ‘रेटिंग प्रणाली’ शुरू करेगा जिससे पारदर्शिता और गुणवत्ता को और बेहतर बनाया जा सकेगा।
कार्यक्रम में देशभर से माइनिंग सेक्टर के प्रतिनिधियों, अधिकारियों और कंपनियों ने भाग लिया। इस दौरान 3 यूनिट्स को 7 स्टार और 95 कंपनियों को 5 स्टार रेटिंग दी गई। IBM की स्टार रेटिंग योजना वर्ष 2014-15 में शुरू की गई थी जिसका उद्देश्य खनन क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा, जवाबदेही और स्थायी विकास को बढ़ावा देना है।
मुख्यमंत्री शर्मा ने जोर देते हुए कहा कि राजस्थान खनन क्षेत्र में अग्रणी राज्य बनेगा क्योंकि राज्य सरकार अवैध खनन पर ज़ीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि राजस्थान न केवल पर्यटन, शिक्षा, उद्योग बल्कि खनन के क्षेत्र में भी देश में श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहा है।