Monday, 07 July 2025

गुरु पूर्णिमा पर गिरिराज जी में भव्य आयोजन: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कराई 200 बेड की व्यवस्था, 24 घंटे भंडारा जारी


गुरु पूर्णिमा पर गिरिराज जी में भव्य आयोजन: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कराई 200 बेड की व्यवस्था, 24 घंटे भंडारा जारी

गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने श्रद्धालुओं की सेवा के लिए एक भावनात्मक और व्यापक सेवा योजना का संचालन शुरू किया है। गिरिराज जी की परिक्रमा में आने वाले हजारों श्रद्धालुओं के लिए मुख्यमंत्री की पहल पर पूरे 5 दिनों के लिए विश्राम, भोजन और अन्य जरूरी सेवाओं की व्यवस्था की गई है। मुख्यमंत्री के परिवार की ओर से उनके पैतृक गांव के सदस्य स्वयंसेवक के रूप में सेवा कार्य में जुटे हैं।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश पर श्रद्धालुओं के रुकने के लिए 200 बिस्तरों की विशेष व्यवस्था की गई है, ताकि दूर-दराज से आने वाले यात्रियों को कोई असुविधा न हो। इसके साथ ही पूरे आयोजन के दौरान 24 घंटे नि:शुल्क भंडारा (प्रसाद वितरण) का भी प्रबंध किया गया है, जिससे हजारों श्रद्धालु प्रतिदिन भोजन ग्रहण कर सकें। यह सेवा आयोजन भक्ति, परंपरा और जनसेवा का अनुपम उदाहरण बनकर सामने आया है।

इस आयोजन में मुख्यमंत्री का गांव वाला परिवार तन-मन से सेवा में जुटा हुआ है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि यह प्रयास केवल प्रशासनिक नहीं, बल्कि व्यक्तिगत आस्था और श्रद्धा से भी प्रेरित है। गिरिराज जी की नगरी में यह आयोजन श्रद्धालुओं के लिए एक सुखद अनुभव बना हुआ है।

Previous
Next

Related Posts