Wednesday, 16 April 2025

जयपुर पुलिस ने कार चोरी और ड्रग्स तस्करी से जुड़ा गिरोह पकड़ा, 25 लाख की कारें 4 लाख में बेच रहे थे दलाल


जयपुर पुलिस ने कार चोरी और ड्रग्स तस्करी से जुड़ा गिरोह पकड़ा, 25 लाख की कारें 4 लाख में बेच रहे थे दलाल

जयपुर कमिश्नरेट की क्राइम स्पेशल टीम (CST) ने एक ऐसे संगठित गिरोह का खुलासा किया है, जो मध्यप्रदेश से पंजाब और पश्चिमी राजस्थान तक मादक पदार्थ तस्करी के लिए लग्जरी कारें चोरी कर तस्करों को बेचता था। गिरोह में शामिल दलाल चोरी की गई 25 लाख की हैरियर कारें चोरों से 3–4 लाख रुपए में खरीदकर तस्करों को आगे बेचते थे।

डीसीपी क्राइम कुंदन कंवरिया ने बताया कि पुलिस ने 2 दलाल और 3 खरीदारों को गिरफ्तार किया है, जबकि 2 कार चोर अब भी फरार हैं। गिरोह से दो चोरी की गई हैरियर कार, एक स्कॉर्पियो और 3.84 लाख रुपए नकद बरामद किए गए हैं।

हैरियर पसंदीदा क्यों?

गिरोह तस्करी के लिए हैरियर कार की विशेष डिमांड करता था क्योंकि:यह कार तेज रफ्तार से चल सकती है, जिससे चेकिंग से बचना आसान होता है। लग्जरी वाहन होने के कारण पुलिस को शक भी नहीं होता।
गिरफ्तार आरोपी:

नरेंद्र उर्फ नरेश – निवासी बर, ब्यावर
सोनू काठात – ब्यावर
जमनालाल जाट – कोटड़ी, भीलवाड़ा
संजय सिंह – भिनाय, अजमेर
मुकेश – कोटड़ी, भीलवाड़ा

ये सभी लंबे समय से मादक पदार्थ तस्करों के लिए काम कर रहे थे और जयपुर में वाहन चोरों से संपर्क कर डील तय करते थे।

9 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर निवासी देवेंद्र दत्त की हैरियर कार जयपुर के विधायकपुरी क्षेत्र से चोरी हुई थी। उन्होंने 10 अप्रैल को विधायकपुरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके बाद CST की टीम ने जांच शुरू की। CST के सदस्य मैनेजर खान और हरिनारायण को मिले इनपुट पर कार्रवाई करते हुए 2 दलाल और 3 खरीदारों को गिरफ्तार किया गया। कार चोरों की पहचान कर ली गई है और टीमें उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही हैं।

ऑन-डिमांड चोरी और सप्लाई का खुलासा: गिरफ्तार दलालों ने बताया कि वे तस्करों की मांग पर "ऑन-डिमांड" कार चोरी करवाते थे। खुद मौके पर मौजूद रहकर पैसे का लेन-देन करते और चोरी होते ही निकल जाते थे। चोरी की गई कारों को तस्करी में ड्रग्स सप्लाई के लिए पंजाब और राजस्थान की सीमाओं पर उपयोग किया जाता था। जब्त की गई एक हैरियर कार पहले करधनी इलाके से चोरी की गई थी। पुलिस अब अन्य मामलों में भी इनसे पूछताछ कर रही है।

Previous
Next

Related Posts