Wednesday, 16 April 2025

गुजरात दौरे पर राहुल गांधी, कांग्रेस का जिला संगठन मजबूत करने के पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत करेंगे


गुजरात दौरे पर राहुल गांधी, कांग्रेस का जिला संगठन मजबूत करने के पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत करेंगे

अहमदाबाद। कांग्रेस नेता राहुल गांधी मंगलवार से दो दिवसीय गुजरात दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह पार्टी के संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने की दिशा में एक नए पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत करेंगे, जिसका उद्देश्य जिला इकाइयों और अध्यक्षों को संगठन की रीढ़ बनाना है।

यह कार्यक्रम गुजरात कांग्रेस के 8-9 अप्रैल को हुए अधिवेशन की रणनीतिक योजना का हिस्सा है, जहां राहुल गांधी ने कहा था, “हम चाहते हैं कि हमारे जिला अध्यक्ष संगठन की नींव बनें। हम डिस्ट्रिक्ट कमेटी और प्रेसिडेंट को पार्टी की फाउंडेशन बना रहे हैं।”

गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष शक्तिसिंह गोहिल ने जानकारी दी कि राहुल गांधी मंगलवार को अहमदाबाद में पार्टी द्वारा नियुक्त 42 केंद्रीय और 183 प्रदेश पर्यवेक्षकों के साथ बैठक करेंगे, जिनकी नियुक्ति राज्य के 33 जिलों और 8 प्रमुख शहरों में पार्टी अध्यक्षों की नियुक्ति के लिए की गई है।

मोडासा से होगी पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत: राहुल गांधी बुधवार को अरवल्ली जिले के मोडासा पहुंचेंगे, जहां वह पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे और जिला अध्यक्ष चुनने की प्रक्रिया की औपचारिक शुरुआत करेंगे। इस पायलट प्रोजेक्ट के तहत संगठन को नीचे से ऊपर तक लोकतांत्रिक और जवाबदेह बनाने का प्रयास किया जाएगा।

गुजरात में कांग्रेस की चुनौती:कांग्रेस तीन दशकों से गुजरात की सत्ता से बाहर है और अब राहुल गांधी के नेतृत्व में संगठनात्मक स्तर पर परिवर्तन लाकर पार्टी मूलभूत संरचना में सुधार लाने की कोशिश कर रही है। राहुल का यह दौरा कांग्रेस के अहमदाबाद अधिवेशन के बाद हो रहा है, जहां संगठनात्मक सशक्तिकरण को लेकर कई प्रस्ताव पारित किए गए थे। इससे पहले उन्होंने मार्च 2025 में भी राज्य का दौरा किया था।

Previous
Next

Related Posts