Wednesday, 16 April 2025

सलमान खान को फिर जान से मारने की धमकी, वॉट्सएप पर भेजा गया बम से उड़ाने का संदेश


सलमान खान को फिर जान से मारने की धमकी, वॉट्सएप पर भेजा गया बम से उड़ाने का संदेश

मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। मुंबई के वर्ली स्थित ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट में रविवार देर रात एक अज्ञात व्यक्ति ने वॉट्सएप मैसेज भेजकर सलमान की कार को बम से उड़ाने की धमकी दी।

इस मैसेज में साफ तौर पर लिखा था: “हम सलमान खान को घर में घुसकर मारेंगे।” यह धमकी मिलने के बाद मुंबई पुलिस में हड़कंप मच गया। वर्ली पुलिस ने तुरंत हरकत में आते हुए अज्ञात के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 351(2)(3) के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी गई है।

यह पहली बार नहीं है जब सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिली हो।
पिछले साल 14 अप्रैल 2024 को उनके गैलेक्सी अपार्टमेंट (बांद्रा) के बाहर फायरिंग हुई थी। उस हमले की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी। इस केस में पुलिस ने 7 लोगों को गिरफ्तार किया था, जिनमें से एक आरोपी ने बाद में आत्महत्या कर ली थी।

मुंबई पुलिस अब इस नई धमकी को पिछली घटनाओं से जोड़कर देख रही है। साइबर क्राइम यूनिट को भी जांच में लगाया गया है, जो वॉट्सएप मैसेज की आईपी ट्रैकिंग और सोर्स डिटेल्स खंगाल रही है।

सलमान खान की सुरक्षा पहले से ही Y+ कैटेगरी में है और अब इस नई धमकी के बाद उनकी सुरक्षा और अधिक कड़ी कर दी गई है।

पुलिस का कहना है कि धमकी गंभीर प्रकृति की है और वे सभी संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए जांच को आगे बढ़ा रहे हैं

    Previous
    Next

    Related Posts