जयपुर। जन्माष्टमी के पावन अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने शनिवार को राजधानी जयपुर स्थित श्री गोविंद देव जी मंदिर और काले हनुमान मंदिर में दर्शन कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि, शांति और विकास की कामना की। उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण से जनकल्याण के मार्ग पर प्रेरणा देने की प्रार्थना की।
मंदिर प्रांगण में आम श्रद्धालुओं के बीच प्रदेश अध्यक्ष ने जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं और कहा कि यह पर्व धर्म, सत्य और न्याय की स्थापना का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि श्रीकृष्ण का जीवन प्रत्येक व्यक्ति को कर्तव्य, प्रेम, सेवा और सच्चाई की राह पर चलने की प्रेरणा देता है।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं को चाहिए कि वे गीता में बताए गए आदर्शों को अपने सार्वजनिक जीवन में अपनाकर समाज की निस्वार्थ सेवा करें। यही हमारी सच्ची भक्ति और सेवाभाव है। इस अवसर पर प्रदेश मंत्री भूपेंद्र सैनी, जयपुर जिलाध्यक्ष अमित गोयल, प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र कटारा और पार्षद विमल अग्रवाल सहित पार्टी के अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।