Saturday, 16 August 2025

जयपुर में बदमाशों ने स्कॉर्पियो से कुचलकर युवक की हत्या, सड़क विवाद बना जानलेवा


जयपुर में बदमाशों ने स्कॉर्पियो से कुचलकर युवक की हत्या, सड़क विवाद बना जानलेवा

जयपुर। जयपुर के मुरलीपुरा इलाके में शनिवार शाम एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई, जहां बदमाशों ने स्कॉर्पियो से युवक को कुचलकर उसकी हत्या कर दी। घटना शाम लगभग 5 बजे रोड नंबर-5, खाटूश्यामजी मंदिर के पास हुई।

एडिशनल डीसीपी (वेस्ट) आलोक सिंघल ने बताया कि मृतक की पहचान चंद्रशेखर (35), निवासी उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है, जो मुरलीपुरा में किराए से रह रहा था।

सूत्रों के अनुसार, स्कॉर्पियो सवार 4–5 युवक सीकर हाईवे की ओर जा रहे थे। इसी दौरान उनकी गाड़ी एक अन्य कार से भिड़ गई। झगड़ा बढ़ते देख आसपास लोग इकट्ठा हो गए। चंद्रशेखर भी स्थिति देखने के लिए मौके पर पहुँचा। इस दौरान बदमाश भीड़ से घिरते नजर आए और भागने के प्रयास में सड़क पर गिरे चंद्रशेखर को बेरहमी से स्कॉर्पियो से कुचल दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टक्कर इतनी तेज थी कि चंद्रशेखर की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी स्कॉर्पियो छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में ले लिया है और आरोपियों की तलाश के लिए इलाके में नाकाबंदी की गई है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह मामला सड़क पर हुई मामूली भिड़ंत से शुरू होकर हत्या तक पहुँच गया। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और परिजनों को सूचना दे दी गई है। मुरलीपुरा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Previous
Next

Related Posts