Saturday, 16 August 2025

अर्जुन कपूर से ब्रेकअप के बाद मलाइका अरोड़ा ने कहा – दोबारा शादी के लिए तैयार हूं


अर्जुन कपूर से ब्रेकअप के बाद मलाइका अरोड़ा ने कहा – दोबारा शादी के लिए तैयार हूं

बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी लव लाइफ, तलाक और भविष्य की योजनाओं पर खुलकर बात की। उन्होंने साफ कर दिया है कि वे एक बार फिर शादी करने के लिए तैयार हैं।

मलाइका ने कहा कि जब उन्होंने अपने पति अरबाज खान से तलाक लेने का फैसला किया था, तब उन पर कई उंगलियां उठाई गईं। लोगों ने उन्हें ‘मतलबी’ तक कहा। लेकिन उन्होंने उस वक्त अपनी खुशी और आत्मसम्मान को प्राथमिकता दी और अलग होने का निर्णय लिया। मलाइका ने कहा – “आज मैं पहले से ज्यादा खुश हूं। जब मैंने तलाक लिया, तब सबने कहा कि मैंने खुद को पहले रखा, लेकिन यह मेरा सही फैसला था।”

उन्होंने आज की लड़कियों को सलाह देते हुए कहा कि वे जल्दी शादी न करें। पहले खुद को समझें, अपने करियर और जीवन को संवारें और जब सबकुछ सही लगे तभी शादी का निर्णय लें। मलाइका का मानना है कि शादी जीवन का अहम फैसला है और इसे सोच-समझकर लेना चाहिए। जब उनसे पूछा गया कि क्या वे दोबारा शादी करने के लिए तैयार हैं, तो मलाइका ने कहा – “हां, मैं शादी के लिए तैयार हूं। मैं काफी रोमांटिक हूं और प्यार में नेवर से नेवर कहती हूं।”

मलाइका के इस बयान से यह साफ हो गया है कि अर्जुन कपूर से ब्रेकअप के बाद अब वह अपनी जिंदगी के नए अध्याय की शुरुआत करने के मूड में हैं। हालांकि इस खबर से उनके फैंस, जो उन्हें अर्जुन कपूर के साथ देखना चाहते थे, निराश हो सकते हैं। सोशल मीडिया पर लंबे समय से लोग चाहते थे कि दोनों एक बार फिर साथ आएं, लेकिन अब मलाइका ने यह साफ कर दिया है कि वह आगे बढ़ चुकी हैं।

    Previous
    Next

    Related Posts