Saturday, 16 August 2025

किशनगढ़ में भाजपा नेता ने प्रेमिका के साथ मिलकर पत्नी की हत्या की, प्रेमिका गिरफ्तार


किशनगढ़ में भाजपा नेता ने प्रेमिका के साथ मिलकर पत्नी की हत्या की, प्रेमिका गिरफ्तार

अजमेर जिले के किशनगढ़ में भाजपा नेता रोहित सैनी ने अपनी पत्नी संजू सैनी की हत्या कर दी। इस साजिश में उसकी प्रेमिका भी शामिल थी। पुलिस जांच में सामने आया कि प्रेमिका रितु सैनी (25), जो कि तलाकशुदा है और एक प्राइवेट स्कूल में टीचर है, हत्या की प्लानिंग में बराबर की हिस्सेदार थी। रितु की चार साल की एक बेटी भी है।

एडिशनल एसपी (ग्रामीण) दीपक कुमार ने बताया कि किशनगढ़ के शिवाजी नगर निवासी रितु सैनी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में यह सामने आया कि रितु ने रोहित पर दबाव बनाया था कि जब तक वह अपनी पत्नी को रास्ते से नहीं हटाएगा, तब तक वह उसके साथ नहीं रहेगी। लगातार उकसाने के चलते रोहित ने पत्नी की हत्या कर दी।

जांच में सामने आया कि रोहित और रितु बीते दो साल से रिलेशनशिप में थे। उनके घरवालों को इस रिश्ते की जानकारी हो गई थी और उन्होंने बातचीत पर रोक लगा दी थी। इसके बावजूद दोनों चोरी-छिपे मिलते रहे। हालांकि हत्या के समय रितु मौके पर मौजूद नहीं थी, लेकिन पूरी प्लानिंग और मानसिक उकसावे में उसकी बड़ी भूमिका रही। पुलिस फिलहाल मामले की गहन जांच कर रही है।

Previous
Next

Related Posts