Saturday, 16 August 2025

जेपी नड्डा के आवास पर भाजपा नेताओं की बैठक, उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार को लेकर चर्चा तेज


जेपी नड्डा के आवास पर भाजपा नेताओं की बैठक, उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार को लेकर चर्चा तेज

नई दिल्ली। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के दिल्ली स्थित आवास पर आज शाम एक अहम बैठक हुई। बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई वरिष्ठ भाजपा नेता मौजूद रहे।

सूत्रों के अनुसार, बैठक में एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के नाम पर चर्चा हुई। पार्टी सूत्रों का कहना है कि उपराष्ट्रपति पद के प्रत्याशी को तय करने की जिम्मेदारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को दी गई है। माना जा रहा है कि जल्द ही उम्मीदवार के नाम की औपचारिक घोषणा हो सकती है।

चुनाव आयोग की अधिसूचना के मुताबिक, उपराष्ट्रपति पद के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 21 अगस्त है, जबकि चुनाव 9 सितंबर को होगा। इस चुनाव में लोकसभा और राज्यसभा के सांसद मतदान करेंगे।

गौरतलब है कि मौजूदा उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई की रात अचानक इस्तीफा दे दिया था। 74 वर्षीय धनखड़ का कार्यकाल 10 अगस्त 2027 तक था, लेकिन उन्होंने कार्यकाल पूरा होने से पहले ही पद छोड़ दिया।

Previous
Next

Related Posts