जयपुर में बजाज नगर पुलिस ने एक कैफे की आड़ में चल रहे हुक्का-बार का खुलासा किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि टोंक रोड स्थित डियोना कैफे में युवाओं को फ्लेवर नशा परोसा जा रहा है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए SHO (बजाज नगर) रामकृपाल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कैफे पर दबिश दी।
दबिश के दौरान पुलिस ने पाया कि कैफे में बड़ी संख्या में युवक-युवतियां हुक्के के जरिए फ्लेवर युक्त तंबाकू का सेवन कर रहे थे। पुलिस ने मौके से 15 हुक्के, 15 चिलम, पाइप और कई पैकेट तंबाकू फ्लेवर जब्त किए। कैफे संचालक आदिल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने तत्काल हुक्का-बार का संचालन बंद करवा दिया। अधिकारियों का कहना है कि युवाओं को गुमराह कर नशे की लत लगाने वाले ऐसे ठिकानों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। वहीं, इस कार्रवाई से इलाके के अभिभावकों और स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है।