राजस्थान के बूंदी जिले में स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान आज एक बड़ा हादसा हो गया। शहर के चित्तौड़ रोड स्थित सेटपॉल स्कूल में 15 अगस्त के कार्यक्रम के बीच अचानक छत की फोर्सिलिंग गिरने से पांच स्कूली बच्चे घायल हो गए। सभी घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।
सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान टूटी छत
जानकारी के अनुसार, स्कूल में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम चल रहे थे। इसी दौरान अचानक छत का फोर्सिलिंग हिस्सा गिर गया, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। हादसे में घायल हुए बच्चों की पहचान ट्विंकल, आदिश, सृष्टि, विदिशा और विनय के रूप में हुई है।
अस्पताल में मचा हड़कंप
हादसे के तुरंत बाद स्कूल स्टाफ ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। घटना की सूचना मिलते ही परिजन भी अस्पताल में पहुंच गए। सूचना पर तहसीलदार अर्जुन सिंह, शहर कोतवाल भंवर सिंह और शिक्षा विभाग के अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे और बच्चों की कुशलक्षेम जानी।
अधिकारियों ने चिकित्सकों से बातचीत कर आवश्यक उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। सौभाग्य से सभी घायल बच्चों की स्थिति खतरे से बाहर है और इलाज के बाद उन्हें घर भेज दिया गया है।