जयपुर। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने शनिवार रात्रि को मानसरोवर स्थित इस्कॉन मंदिर में सपत्नीक दर्शन किए। मुख्यमंत्री ने मंदिर परिसर में आयोजित श्रीकृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम में भाग लिया और मंदिर में स्थित श्री श्री गिरिधारी दाऊजी, राधा मदनमोहन एवं गौर निताई की पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की।
पूजा-अर्चना के बाद मुख्यमंत्री शर्मा ने मधुर भजनों और कृष्ण कीर्तन में हिस्सा लिया। वातावरण भक्तिमय और आध्यात्मिक बना रहा। इस दौरान उन्होंने मंदिर में मौजूद श्रद्धालुओं से भी संवाद किया और उन्हें जन्माष्टमी की शुभकामनाएँ दीं।
कार्यक्रम में विधायक गोपाल शर्मा,ग्रेटर नगर निगम के उप महापौर पुनीत कर्णावत,भाजपा नेता लक्ष्मीकांत भारद्वाज सहित कई जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे। मंदिर प्रांगण में बड़ी संख्या में श्रद्धालु एकत्र हुए और जन्माष्टमी पर्व की भव्यता का हिस्सा बने।