Sunday, 13 April 2025

जयपुर में IPL 2025 का पहला मैच रविवार को: राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, कोहली-द्रविड़ की मुलाकात ने बटोरी सुर्खियां


जयपुर में IPL 2025 का पहला मैच रविवार को: राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, कोहली-द्रविड़ की मुलाकात ने बटोरी सुर्खियां

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में रविवार को आईपीएल 2025 का पहला मुकाबला खेला जाएगा, जिसमें राजस्थान रॉयल्स (RR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) आमने-सामने होंगी। दोपहर 3:30 बजे से शुरू होने वाले इस हाई-वोल्टेज मैच को लेकर दर्शकों में खासा उत्साह है।

इस बार RCB की टीम अपनी परंपरागत ग्रीन जर्सी पहनकर मैदान पर उतरेगी, जबकि राजस्थान रॉयल्स अपनी पिंक होम जर्सी में जयपुर के घरेलू दर्शकों के सामने खेलेगी।

शनिवार को दोनों टीमों ने प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया, जिसमें खिलाड़ियों ने बैटिंग और फील्डिंग की जमकर तैयारी की। इस दौरान राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच राहुल द्रविड़ व्हीलचेयर पर नजर आए लेकिन टीम को टिप्स देने में वे पूरी तरह सक्रिय दिखे।

कोच द्रविड़ को देखकर RCB के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली तुरंत उनके पास पहुंचे और दोनों के बीच कुछ देर हंसी-मजाक और बातचीत होती रही, जिसने फैंस का ध्यान खींचा। मैदान पर कोहली बड़े शॉट्स लगाने की कोशिश करते हुए नजर आए और उनका आत्मविश्वास साफ झलक रहा था।

जयपुर में होने वाला यह मैच इस सीजन का एक बहुप्रतीक्षित मुकाबला माना जा रहा है। RR जहां होम ग्राउंड का फायदा उठाने की कोशिश करेगी, वहीं RCB अपनी जीत की रफ्तार कायम रखने उतरेगी।

Previous
Next

Related Posts