Saturday, 12 April 2025

IPL टिकट स्कैम को लेकर जयपुर पुलिस का अलर्ट, फर्जी वेबसाइट से बचने की दी सलाह, UPI पेमेंट से पहले करें यह जांच


IPL टिकट स्कैम को लेकर जयपुर पुलिस का अलर्ट, फर्जी वेबसाइट से बचने की दी सलाह, UPI पेमेंट से पहले करें यह जांच
IPL मैच से पहले जयपुर में टिकट स्कैम अलर्ट
  • जयपुर पुलिस ने IPL टिकट स्कैम को लेकर अलर्ट जारी किया
  • पुलिस ने सलाह दी कि टिकट केवल आधिकारिक वेबसाइट्स से ही बुक करें
  • UPI पेमेंट से पहले वेबसाइट की जांच जरूर करें
  • रविवार को सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और RCB के बीच मैच है

राजधानी जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में कल राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच होने वाले आईपीएल मुकाबले से पहले जयपुर पुलिस ने फर्जी टिकट स्कैम को लेकर साइबर अलर्ट जारी किया है। पुलिस ने ट्वीट कर लोगों को आगाह किया कि कुछ स्कैमर्स नकली वेबसाइट्स और “Limited seats only!” जैसे लालच भरे जाल के जरिए फर्जी टिकट बेच रहे हैं

जयपुर पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से चेतावनी देते हुए लिखा—

"IPL टिकट स्कैम अलर्ट !! IPL सीजन में स्कैमर्स फर्जी टिकट बेचकर लोगों को बना रहे हैं शिकार। 'Limited seats only!' जैसे जाल में न फंसें। UPI पेमेंट से पहले वेबसाइट की जांच करें। टिकट सिर्फ आधिकारिक साइट्स से ही बुक करें।"

पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे टिकट बुक करते समय केवल आधिकारिक पोर्टल्स जैसे BookMyShow या Paytm Insider जैसी साइट्स का ही इस्तेमाल करें और अज्ञात लिंक या अनजान नंबरों से मिले टिकट ऑफर से सतर्क रहें

जयपुर में रविवार को खेले जाने वाले इस मैच को देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शकों के आने की संभावना है। इसी भीड़ और मांग का फायदा उठाकर ऑनलाइन ठग सक्रिय हो गए हैं

#IPLTicketScam #JaipurPoliceAlert #OnlineFraud जैसे हैशटैग के जरिए पुलिस सोशल मीडिया पर जागरूकता फैला रही है।

जयपुर पुलिस की साइबर शाखा ने बताया कि बीते कुछ दिनों में फर्जी टिकट से जुड़ी शिकायतें बढ़ी हैं, जिनकी जांच की जा रही है। ऐसे मामलों में धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी

    Previous
    Next

    Related Posts