जयपुर के लालकोठी सब्जी मंडी क्षेत्र में स्थित प्राचीन शिव मंदिर में रात के समय तोड़फोड़ और मूर्तियों के खंडित किए जाने की घटना सामने आई है। यह घटना शुक्रवार रात की बताई जा रही है, जिसकी जानकारी शनिवार सुबह मंदिर प्रशासन और स्थानीय लोगों को मिली, जिसके बाद क्षेत्र में रोष और आक्रोश का माहौल बन गया।
मंदिर के संरक्षक गोपाल सैनी ने बताया कि “रात के समय कुछ असामाजिक तत्वों ने मंदिर में घुसकर मूर्तियों को खंडित कर दिया। सुबह जब मंदिर खोला गया, तब तोड़फोड़ का पता चला। तत्काल बजाज नगर थाने को सूचना दी गई।” स्थानीय नागरिक गोकुल सैनी ने इस संबंध में थाने में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और मंदिर परिसर का निरीक्षण किया। एसीपी आदित्य पूनिया ने बताया कि यह क्षेत्र एक कॉमर्शियल एरिया है और यहां सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए हैं। “हमें कुछ फुटेज मिले हैं जिनसे कुछ सुराग हाथ लगे हैं, जिनके आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है,” पूनिया ने बताया।
इस घटना के बाद मंदिर प्रशासन ने खंडित मूर्तियों को हटाकर जल्द ही नई मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा कराने का निर्णय लिया है। प्रशासन ने कहा है कि धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली ऐसी घटनाएं निंदनीय हैं, लेकिन श्रद्धालु संयम बनाए रखें और जल्द ही पूजा-अर्चना की पुनः शुरुआत की जाएगी।
एसीपी पूनिया ने आश्वासन दिया कि मंदिर प्रशासन की ओर से प्राण प्रतिष्ठा समारोह या पुनर्निर्माण संबंधी किसी भी कार्यक्रम में प्रशासन पूर्ण सहयोग करेगा।
स्थानीय लोगों ने मांग की है कि आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में किसी धार्मिक स्थल के साथ इस प्रकार की घटना न हो।