Monday, 03 February 2025

जयपुर और श्रीगंगानगर में देर रात भूकंप के झटके, जान माल की कोई हानि नहीं


जयपुर और श्रीगंगानगर में  देर रात भूकंप के झटके, जान माल की कोई हानि नहीं

जयपुर और गंगानगर जिले में रविवार देर रात्रि को भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसके अलावा तीव्रता कम होने के कारण अधिकांश लोगों को इसके आने का एहसास हुआ। इस भूकंप से जान माल की किसी प्रकार की कोई हानि नहीं हुई। 

मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सबसे पहले भूकंप श्रीगंगानगर के अनूपगढ़ में आया। इसका केंद्र पाकिस्तान की सीमा के बिल्कुल नजदीक और जमीन के 10 किलोमीटर नीचे रहा। यहां रात करीब 12.27 मिनट पर झटके महसूस हुए। इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.7 रिकॉर्ड की गई।

इसके 8 मिनट बाद ही जयपुर में भी धरती हिलने लगी। यहां रात 12.36 बजे भूकंप के झटके लगे। इस बार तीव्रता 3.6 दर्ज की गई। इस भूकंप का केंद्र जयपुर के फागी और चाकसू के बीच रहा। यह भी धरती से करीब 10 किलोमीटर अंदर था।

भूकंप की असली वजह टेक्टोनिकल प्लेटों में तेज हलचल होती है। इसके अलावा उल्का प्रभाव और ज्वालामुखी विस्फोट, माइन टेस्टिंग और न्यूक्लियर टेस्टिंग की वजह से भी भूकंप आते हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता मापी जाती है। इस स्केल पर 2.0 या 3.0 की तीव्रता का भूकंप हल्का होता है, जबकि 6 की तीव्रता का मतलब शक्तिशाली होता है।

 


Previous
Next

Related Posts