Sunday, 07 September 2025

उप निरीक्षक-दूरसंचार भर्ती-2024: 5 से 11 सितंबर तक ऑनलाइन संशोधन और आवेदन विथड्रॉ का अवसर


उप निरीक्षक-दूरसंचार भर्ती-2024: 5 से 11 सितंबर तक ऑनलाइन संशोधन और आवेदन विथड्रॉ का अवसर

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने उप निरीक्षक-दूरसंचार (गृह विभाग) भर्ती परीक्षा-2024 में आवेदन संशोधन की सुविधा प्रदान की है। आयोग के अनुसार, अभ्यर्थी अपने आवेदन पत्र में नाम, पिता का नाम, फोटो, जन्म तिथि और जेंडर को छोड़कर अन्य सभी विवरणों में संशोधन कर सकते हैं। यह संशोधन ऑनलाइन माध्यम से 5 से 11 सितम्बर, 2025 तक किया जा सकेगा।

आयोग सचिव ने जानकारी दी कि परीक्षा का आयोजन 9 नवम्बर, 2025 को निर्धारित कार्यक्रमानुसार किया जाना प्रस्तावित है। आवेदन संशोधन केवल ऑनलाइन ही मान्य होगा और ऑफलाइन संशोधन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। संशोधन की यह सुविधा अभ्यर्थियों के हित में उपलब्ध कराई गई है। हालांकि, संशोधन वही मान्य होगा जो परीक्षा विज्ञापन में उल्लेखित पात्रता की शर्तों के अनुरूप हो।

संशोधन की प्रक्रिया व शुल्क

संशोधन के लिए अभ्यर्थी को ₹500/- का शुल्क ई-मित्र या ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से जमा कराना होगा। अभ्यर्थी RPSC की आधिकारिक वेबसाइटhttps://rpsc.rajasthan.gov.in पर एप्लाई ऑनलाइन लिंक अथवा एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन कर ‘Recruitment Portal’ का चयन करके ऑनलाइन संशोधन कर सकेंगे। किसी भी तकनीकी समस्या की स्थिति में recruitmenthelpdesk@rajasthan.gov.in पर ई-मेल या हेल्पलाइन नंबर 9352323625 एवं 7340557555 पर संपर्क किया जा सकता है।

आवेदन विथड्रॉ का विकल्प

जिन अभ्यर्थियों ने गलत सूचना के आधार पर आवेदन किया है या जिनकी वांछित पात्रता नहीं है, वे भी 5 से 11 सितम्बर की अवधि में अपना आवेदन ऑनलाइन विथड्रॉ कर सकते हैं। आयोग ने स्पष्ट किया कि असत्य जानकारी देकर आवेदन करना भारतीय न्याय संहिता की धारा 217 के तहत दंडनीय अपराध है। ऐसे अभ्यर्थियों को पात्रता जांच या साक्षात्कार के दौरान अपात्र पाए जाने पर आगामी 1 वर्ष के लिए भर्ती परीक्षाओं से डिबार भी किया जाएगा।

एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन कर ‘My Recruitment’ सेक्शन में संबंधित परीक्षा के सामने उपलब्ध Withdraw बटन पर क्लिक कर आवेदन विथड्रॉ किया जा सकता है।

अनुपस्थिति पर वन-टाइम रजिस्ट्रेशन ब्लॉक

कार्मिक विभाग के परिपत्र के अनुसार, एक वित्तीय वर्ष में आयोजित 2 परीक्षाओं में अनुपस्थित रहने वाले अभ्यर्थियों की वन टाइम रजिस्ट्रेशन सुविधा अस्थायी रूप से ब्लॉक कर दी जाएगी। इसे पुनः सक्रिय करने के लिए ₹750/- शुल्क देना होगा। यदि अभ्यर्थी उसी वित्तीय वर्ष में दोबारा 2 और परीक्षाओं में अनुपस्थित रहते हैं तो सुविधा पुनः बहाल करने के लिए ₹1500/- का शुल्क देना होगा। इसलिए आयोग ने अभ्यर्थियों को सुझाव दिया है कि जो परीक्षा देने के इच्छुक नहीं हैं, वे निर्धारित अवधि में अपना आवेदन-पत्र अवश्य विथड्रॉ करें।

Previous
Next

Related Posts