Sunday, 07 September 2025

राजस्थान विश्वविद्यालय के यूएफवाईएलसी में 13 वीं रांका मूट कोर्ट प्रतियोगिता सम्पन्न, मणिपाल अकादमी ऑफ हायर एजुकेशन बनी विजेता


राजस्थान विश्वविद्यालय के यूएफवाईएलसी में 13 वीं रांका मूट कोर्ट प्रतियोगिता सम्पन्न, मणिपाल अकादमी ऑफ हायर एजुकेशन बनी विजेता

जयपुर। राजस्थान विश्वविद्यालय के विश्वविद्यालय पंचवर्षीय विधि महाविद्यालय (यूएफवाईएलसी) द्वारा आयोजित 13वीं रांका मूट कोर्ट प्रतियोगिता 5 से 7 सितम्बर 2025 तक सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई। यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता इस वर्ष आपराधिक कानून से जुड़े समकालीन विधिक मुद्दों पर केंद्रित रही।

प्रतियोगिता में देशभर के 17 राज्यों से आए 70 दलों ने भाग लिया। इनमें पंजाब, गुजरात, कर्नाटक, तमिलनाडु, राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, दादरा एवं नगर हवेली, बिहार आदि राज्य शामिल रहे। खास बात यह रही कि इस बार नेपाल से भी एक अंतरराष्ट्रीय दल ने प्रतिभाग किया। कड़े मुकाबलों के बाद क्वार्टर-फाइनल में आठ दल पहुंचे। सेमी-फाइनल 7 सितम्बर को प्रातः 8:30 से 11:30 बजे तक आयोजित हुए और फाइनल मुकाबला उसी दिन दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक हुआ।

समापन समारोह

प्रतियोगिता का समापन समारोह यूएफवाईएलसी के रीडिंग हॉल में आयोजित हुआ।

मुख्य अतिथि: न्यायमूर्ति एस.पी. शर्मा (न्यायाधीश, राजस्थान उच्च न्यायालय)

विशेष अतिथि: प्रो. (डॉ.) वाघेश्वरी देसवाल (विधि संकाय, दिल्ली विश्वविद्यालय)

सम्बोधन: प्रो. (डॉ.) अल्पना कटेजा (कुलपति, राजस्थान विश्वविद्यालय) एवं डॉ. संजुला थानवी (डीन एवं विभागाध्यक्ष, विधि संकाय)


विजेता और पुरस्कार:

विजेता दल: मणिपाल अकादमी ऑफ हायर एजुकेशन, बेंगलुरु (प्रतिभागी – रक्षिताश्री, अदिविश्वास, भूमिका राय)
🏆 ट्रॉफी + प्रमाण-पत्र + ₹31,000/- नकद पुरस्कार

उपविजेता दल: कनोरिया कॉलेज ऑफ लॉ फॉर वीमेन, जयपुर (प्रतिभागी – पलक राज, जोया खान, खनक कुमावत)
🏆 ट्रॉफी + प्रमाण-पत्र + ₹21,000/-

सर्वश्रेष्ठ मेमोरियल: जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर
🏆 ट्रॉफी + प्रमाण-पत्र + ₹11,000/-

सर्वश्रेष्ठ छात्र अधिवक्ता (अपीलकर्ता पक्ष): असीम सिमलोटे, एस.एस. जैन सुबोध लॉ कॉलेज, जयपुर
🏆 ट्रॉफी + प्रमाण-पत्र + ₹5,100/-

सर्वश्रेष्ठ छात्र अधिवक्ता (प्रतिवादी पक्ष): धर्मशास्त्र नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, जबलपुर
🏆 ट्रॉफी + प्रमाण-पत्र + ₹5,100/-

सर्वश्रेष्ठ शोधकर्ता: राजीव गांधी नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ, पंजाब
🏆 ट्रॉफी + प्रमाण-पत्र + ₹5,100/-

प्रतियोगिता का समापन विजेताओं की घोषणा और सम्मान समारोह के साथ हुआ, जिसमें निर्णायक मंडल और अतिथियों ने प्रतिभागियों के उत्साह और कानूनी ज्ञान की सराहना की।

Previous
Next

Related Posts